कविता

  कविता- ज़िन्दगी के बेनाम किस्से

कागज के पन्ने सी कोरी ज़िन्दगी,
रिश्तों में भीड़ है भरी,
इंसानियत मर रही है लोगो की,
सब मतलबी से हो रहे हैं,
अगर मर गयी इंसानियत,
जिंदा लाश से कैसी दोस्ती ,
जब तकलीफ में हो हम,
संग नही कोई हमारे,
काम पड़ने पर हो जाते है सभी अपने,
काम निकल जाने के बाद,
हमे पहचानते तक नही,
हर रिश्ता पैसे और शानोशौकत माग रहा है,
जिसके पास धन नही,
वो दुनिया के साथ चलने के काबिल नही,
अजीब है दुनिया की रीत भी,
कभी कोई पैसों  से खुशियां खरीद सका है क्या,
जो लोग पैसे के पीछे भाग जाते हैं,
वो एक दिन खाली हाथ आते हैं,
बैग में नोटों की भरमार होगी,
साथ लेकर क्या आये थे,
दो गज जमीन नसीब होगी,
लोग कितने पैसे कमा ले,
मगर खायेंगे अन्न ही,
जब जायेगे दुनिया से,
तो संग चार लोग जायेगे,
मुनाफा कमाना छोड़कर रिश्तो में,
कुछ काम ऐसा कर जाइये,
रह जाओगे भीड़ में,
तन्हा ही खुद को पाओगे
— “उपासना पाण्डेय” आकांक्षा
आज़ाद नगर हरदोई(उत्तर प्रदेश)

उपासना पाण्डेय

पूर्ण नाम : आकांक्षा पाण्डेय साहित्यिक नाम ; उपासना पाण्डेय जन्मतिथि : 21दिसम्बर 1991 वर्तमान पता: ट्रांजिस्ट हॉस्टल के पीछे आजाद नगर हरदोई शहर : हरदोई जिला: हरदोई राज्य : उत्तर प्रदेश विधा: पद्य (श्रृंगार रस ,रचनाये) गद्य( लघुकथाएं, सामाजिक लेख, कहानियां) ब्लॉग-Upasnamerasafr.blogspot.in