कविता

कविता- बेफिक्रे

ना किसी के जाने का डर
ना रूठने मनाने की चिंता
ना किसी को पाने व्याकुल
ना खोने से दुश्वार जीवन
थकना हारना दूर था
अपनो पर ऐतबार था
बेफिक्री के आलम थे
बेफिक्रे थे जब हम ।

गाने बैठे गीत फागुन
मिल गयी धुन सरगम
शब्द जोड़ते जाते नूतन
जमाने का डर ना ही
ठोकर की चिंता
घंटो बतियाते सखियों संग
बेफिक्री के आलम थे
बेफिक्रे थे जब हम ।

चलते थे बेधड़क
बोलना था बेझिझक
सामने से लात घूसे
तीखे तीरों की बरसात
दूसरे मुहल्ले की राजकुमारी
अपने गली के शेर थे
बेफिक्री के आलम थे
बेफिक्रे थे जब हम ।

खुलकर दांत निकालना था
गुस्से में चिल्लाना था
नन्हे हाथो में आसमां
चाँद के लिए सीढ़ियां थी
रेत का घर भी अपना था
कागज़ की नाव अपनी थी
बेफिक्री के आलम थे
बेफिक्रे थे जब हम ।

बेईमानी में खुशी मिलती
कपट बहुत दूर ही था
सारे खेल की रानी थे
राजा बन अधिकारी थे
ना कोई ऊंची जाति का
ना कोई नीची जाति का
बेफिक्री के आलम थे
बेफिक्रे थे जब हम ।

खिलखिलाता बचपन था
मदहोशी से सावन थे
अब ना वैसी नियत है
ना अब घरों में जन्नत है
वो भी क्या दिन थे
मनमानी के आशियाने थे
बेफिक्री के आलम थे
बेफिक्रे थे जब हम ।

मस्त मलंग फिरते थे
गिरते उठते संभलते थे
बर्फ के गोले सा गम था
खुशी बारिश सी लगती थी
वो भी क्या दिन थे
पुलकित सारे नजारे थे
बेफिक्री के आलम थे
बेफिक्रे थे जब हम ।

लेखिका/कवियत्री – जयति जैन ‘नूतन’, भोपाल ।

जयति जैन 'नूतन'

लेखिका परिचय युवा लेखिका, सामाजिक चिंतक- जयति जैन "नूतन" पति का नाम - इं. मोहित जैन । 1: जन्म - 01-01-1992 2: जन्म / जन्म स्थान - रानीपुर जिला झांसी 3: पता- जयति जैन "नूतन ", 441, सेक्टर 3 , शक्तिनगर भोपाल , पंचवटी मार्केट के पास ! pin code - 462024 4: ई-मेल- Jayti.jainhindiarticles@gmail.com 5: शिक्षा /व्यवसाय- डी. फार्मा , बी. फार्मा , एम. फार्मा ,/ फार्मासिस्ट , लेखिका 6: विधा - कहानी , लघुकथा , कविता, लेख , दोहे, मुक्तक, शायरी,व्यंग्य 7: प्रकाशित रचनाओं की संख्या- 750 से ज्यादा रचनायें समाचार पत्रों व पत्रिकाओ में प्रकाशित 8: एकल संग्रह - 1) वक़्त वक़्त की बात ( लघुकथा संग्रह, 20 पृष्ठ) 2) राष्ट्रभाषा औऱ समाज (32 पृष्ठ) 3) मिट्टी मेरे गांव की (बुन्देली संग्रह, 104 पृष्ठ) साझा काव्य संग्रह A- मधुकलश B- अनुबंध C- प्यारी बेटियाँ D- किताबमंच E- भारत के युवा कवि औऱ कवयित्रियाँ । F - काव्य स्पंदन पितृ विशेषांक G- समकालीन हिंदी कविता । H- साहित्य संगम संस्थान से प्रकाशित उत्कृष्ट रचनाओं का संकलन I- अनकहे एहसास J- वुमन आवाज महिला विषेषांक K- रेलनामा L- काव्य चेतना 9: सम्मान- - "श्रेष्ठ नवोदित रचनाकार सम्मान" से सम्मानित ! - अंतरा शब्द शक्ति सम्मान 2018 से सम्मानित ! - हिंदी सागर सम्मान - श्रेष्ठ युवा रचनाकार सम्मान - कागज़ दिल साहित्य सुमन सम्मान - वुमन आवाज़ अवार्ड 2018 - हिंदी लेखक सम्मान - भाषा सारथी सम्मान 10: अन्य उपलब्धि- बेबाक व स्वतंत्र लेखिका। हिंदी सागर त्रेमासिक पत्रिका में " अतिथि संपादक " (2018) 11:- लेखन का उद्देश्य- समाज में सकारात्मक बदलाव। 12:- रानीपुर (जिला झांसी उप्र) की पहली लेखिका जो प्रकाश में आयीं। 13:- लेखन के क्षेत्र में 2010 से अब तक ।