कविता

प्रेरणा बन चली आना

कहीं खोया है उत्साह मेरा
कहीं खोई है मन की आशा।
उमड़-घुमड़ कर चली आई है
बादल बनकर ढेर निराशा।
कविताएं भी शुष्क हुई हैं
निष्प्राण सा हुआ हूं मैं।
चाहतें भी हो रहीं हैं गुम
अब प्रेरणा बन चली आओ तुम।
प्रेम से सूना है जग मेरा
नीरस हुआ है मेरा सवेरा।
कल्पनाएं भी अब खोने लगीं हैं
रचनाएं कहीं सोने लगीं हैं।
जीवन में नहीं बची कोई आभा
जैसे तुम बिन हूं मैं आधा।
मुस्कुराते हुए उदास हूं मैं
जैसे बिनु प्राण के श्वास हूं मैं।
जग के मेले में अकेला हूं
बस कल्पनाओं में ही खेला हूं ।
रंग-बिरंगी दुनिया में
मेरा जीवन क्यों है सादा।
रंगों की लेकर फुहार
चली आओ बनकर राधा।
कैसे कहूं कहां-कहां हूं ढूंढ रहा
कितने सारे चेहरों में
मैं तुमको हूं ढूंढ चुका।
अब बस करो तुम तड़पाना
चली आओ छोड़ के बरसाना
प्रेम की गंगा बहाकर तुम
मेरी कविताओं में ही बस जाना।
बस प्रेरणा बनकर रहना तुम
मेरी जीत बनकर आना
आओ जो कभी जीवन में
मुझे छ़ोड न फिर तुम जाना।।

मुकेश सिंह
सिलापथार,असम।
9706838045

मुकेश सिंह

परिचय: अपनी पसंद को लेखनी बनाने वाले मुकेश सिंह असम के सिलापथार में बसे हुए हैंl आपका जन्म १९८८ में हुआ हैl शिक्षा स्नातक(राजनीति विज्ञान) है और अब तक विभिन्न राष्ट्रीय-प्रादेशिक पत्र-पत्रिकाओं में अस्सी से अधिक कविताएं व अनेक लेख प्रकाशित हुए हैंl तीन ई-बुक्स भी प्रकाशित हुई हैं। आप अलग-अलग मुद्दों पर कलम चलाते रहते हैंl