गीतिका/ग़ज़ल

गजल

हैं चाह मिलूं उससे जो अक्सर नहीं मिलता
दीवार घरों में है मगर घर नहीं मिलता
ये आप भी देखें है कि बस मुझको भरम है
हर शख़्स परेशान है खुलकर नहीं मिलता
इस ज़िन्दगी के चिथड़े सिलाने है मुझे सब
इस शहर में पर कोई रफूगर नहीं मिलता
जज्बाती दिलों ने मेरे जब आग लगा ली
इस से कोई गमगीन तो मंज़र नहीं मिलता
सन्नाटे हैं तनहाई है रुसवाई है दिल में
धोखा जो जमाना दे वो पढ़ कर नहीं मिलता
वो प्यास बुझा देती मेरी आज सभी , पर
अच्छा है कि प्यासे को समंदर नहीं मिलता
हैं दोस्त भी ‘अरविन्द’ बहुत सारे मेरे पर
जब दिल को जरूरत हो तो दिलवर नहीं मिलता

कुमार अरविन्द

कुमार अरविन्द

नाम - कुमार अरविन्द ( अरविन्द शुक्ला ) पिता का नाम - राम बहादुर शुक्ला पता - ग्राम - बंजरिया , पोस्ट विशुनपुर संगम , इंटियाथोक गोंडा यूपी ( 271202 ) शिक्षा - वनस्पति शास्त्र में परास्नातक लेखन शैली - गजल मोब. - 9415604118 दैनिक हमारा मेट्रो , वर्तमान अंकुर , राष्ट्रीय सहारा , दैनिक भास्कर अमर उजाला , अमर उजाला काव्य और बेव पत्रिकाओं जैसे कागज़ दिल , सावन , आदि में प्रकाशित