गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

सटीक बात की, आक्षेप बाँधनू क्या है
ये बातचीत में खरसान बैर बू क्या है?
नया ज़माना नया है तमाम पैराहन
अगर पहन लिया वो वस्त्र, फ़ालतू क्या है |
हसीन मानता हूँ मैं उसे, नहीं शोले
नजाकतें जहाँ है इश्क, तुन्दखू क्या है |
किया करार बहुत आम से चुनावों में
वजीर बनके कही रहबरी, कि तू क्या है ?
हो वुध्दिमान मिला राज, अब करो कुछ भी
उलट पलट करो खुद आप, गुफ्तगू क्या है |
ये कर्ण फूल, गले हार, हाथ में कंगन
पहन लिया सभी कुछ, और आरजू क्या है ?
जला जो आग से कश्मीर, भष्म में है क्या
वो खंडहर में बची लाश की जुस्तजू क्या है ?
सभी को है पता मंत्री बना अभी “काली”
नहीं तो देश में उसकी भी आबरू क्या है |
शब्दार्थ :-
बाँधनू – मनगढ़ंत , खरसान –तेज , बू –गंध
तुन्दखू-गुस्सैल;तेज मिज़ाज़, जुस्तजू –खोज, गंवेषणा
मौलिक व अप्रकाशित
कालीपद ‘प्रसाद’

*कालीपद प्रसाद

जन्म ८ जुलाई १९४७ ,स्थान खुलना शिक्षा:– स्कूल :शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,धर्मजयगड ,जिला रायगढ़, (छ .गढ़) l कालेज :(स्नातक ) –क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान,भोपाल ,( म,प्र.) एम .एस .सी (गणित )– जबलपुर विश्वविद्यालय,( म,प्र.) एम ए (अर्थ शास्त्र ) – गडवाल विश्वविद्यालय .श्रीनगर (उ.खण्ड) कार्यक्षेत्र - राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज ( आर .आई .एम ,सी ) देहरादून में अध्यापन | तत पश्चात केन्द्रीय विद्यालय संगठन में प्राचार्य के रूप में 18 वर्ष तक सेवारत रहा | प्राचार्य के रूप में सेवानिवृत्त हुआ | रचनात्मक कार्य : शैक्षणिक लेख केंद्रीय विद्यालय संगठन के पत्रिका में प्रकाशित हुए | २. “ Value Based Education” नाम से पुस्तक २००० में प्रकाशित हुई | कविता संग्रह का प्रथम संस्करण “काव्य सौरभ“ दिसम्बर २०१४ में प्रकाशित हुआ l "अँधेरे से उजाले की ओर " २०१६ प्रकाशित हुआ है | एक और कविता संग्रह ,एक उपन्यास प्रकाशन के लिए तैयार है !

2 thoughts on “ग़ज़ल

  • कालीपद प्रसाद

    धन्यवाद आ सिंघल साहब , मैं अभी ज्यादा से ज्यादा हिंदी शब्द का प्रयोग करने लगा हूँ, आशा है आपको पसंद आयगा |

  • विजय कुमार सिंघल

    आपकी ग़ज़लों में कठिन उर्दू शब्दों की भरमार रहती है. कृपया यहाँ सरल शब्दों वाली गज़लें ही लगायें. धन्यवाद.

Comments are closed.