समाचार

प्रो.शरद नारायण खरे को मॉं पीताम्बरा सम्मान

मंडला- 10 जून को सुप्रसिध्द कवि डॉ.अरविन्द श्रीवास्तव ‘दर्द’ के संयोजन व सुमित कोचिंग के तत्वावधान में दतिया (म.प्र)में एक शानदार शैक्षिक व साहित्यिक आयोजन सन्पन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि यशस्वी कवि- लेखक प्रो.शरद नारायण खरे थे. अध्यक्षता नीरज जैन ने की, तथा विशिष्ट अतिथि इ. अभिषेक खरे (झांसी) थे.
प्रो.शरद नारायण खरे ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिए,तथा एक ओजस्वी व्याख्यान देते हुए सभी को प्रभावित किया.  श्रोताओं की विशेष मांग पर उन्होंने एक से बढ़कर एक हास्य कविताएं सुनाकर सबको आनंदित कर दिया. उन्हें आयोजकों व्दारा शॉल व स्मृति चिन्ह देकर “मॉं पीताम्बरा सारस्वत सम्मान ” से अलंकृत किया गया. डॉ.दर्द ने रूस की यात्रा के संस्मरण सुनाये. इ.अभिषेक खरे, नीरज जैन, रमेश कटारिया आदि ने भी प्रस्तुतियां दीं. संचालन श्रध्दा जी ने किया.