दुश्मनों तक भी मुहब्बत भेजनी तो चाहिये अब जहां से दूर नफ़रत भेजनी तो चाहिये जो हमें अजदाद ने सौंपी अमानत अब हमें पीढ़ियों तक वो अमानत भेजनी तो चाहिये सुन रहे हैं मौन अधरों की...
पावन सावन में भक्तों को, शिव शंकर इतना वर देना। जो भी दर पर शीष झुकाएं, उनके कष्ट दूर कर देना।। देव दया के हो तुम ही तो, सकल श्रृष्टि के संचालक हो। तुम ही पालक...
मेरे शिवशंकर की महिमा अपरम्पार जो शिव का स्मरण करते हैं, उनका बेड़ा पार-मेरे शिवशंकर की————– 1.जटाजूट में सोहे गंगा मस्तक पर है प्यारा चंदा सर्पों के आभूषण सोहें, सर्पों की है माल-मेरे शिवशंकर की————– 2.वामभाग...
वही डेढ़-दो बज रहे होंगे।कबाड़ी के दुकान में काम कर रहा दुखना मालिक से बोला-“मालिक खाए खातिर 50₹ दे देते।” मालिक- “खाना…..! होटल में खाएगा! घर से टिफीन लेकर क्यों नहीं आया?” दुखना- “मालिक, कनिया के...
तुम्हारा नाम लिखता हूं मैं सुबहो शाम लिखता हूं। तुम्हारे इन लवों को मैं गाफ़िल-ए-जाम लिखता हूं। धरा पर तुमको तो अपना मैं चारों धाम लिखता हूं। रुप की राशि तुम प्रिये मैं तुमको काम लिखता...
कैसी पलकों में है ये नमी कुछ तो है। अब लगे ज़िंदगी में कमी कुछ तो है। बेवज़ह कोन जीता है इसको यहां, आदमी के लिये ज़िंदगी कुछ तो है। चढ़ के उतरे कभी फिर उतर...
डॉक्टर भारत वटवानी को रैमन मैगसायसाय अवॉर्ड प्राप्त होने की सूचना मिली तो स्वाभाविक रूप से वे हर्षित और उत्साहित तो थे ही, उनको पिछले कई सालों की घटनाएं भी याद आने लगीं. किसी भी दुःखी इंसान...
सबके के अपने दावे होते हैं। फ़िर वह केंद्र की सरकार हो, या राज्य की रहनुमाई व्यवस्था। आज के वक्त में राजनीति में कोई सुशासन पुरुष बन बैठा है, तो कोई विकास पुरूष। पर जब कोई...
हमने कुछ वर्षों में इतनी उन्नति कर ली है की यदि आज रावण दुर्योधन कंस आ जाएँ तो हमारी उन्नति देखकर दांतों तले उंगलिया दबा लेंगें । वो बहुत इतराते थे की हमारे जैसा कौन होगा...
Social