कविता

वही लालिमा

सूर्य 
अखिल विश्व को
प्रकाश का
अनंत उपहार देते हुए
गर्माहट का
सुखद अहसास देते हुए
अपने 
चिर गांभीर्य को
चिरस्थायी रखता है.

प्रातःकाल 
उदयाचल से आते हुए
वह अपनी
सुरम्य लालिमा बिखराते हुए 
प्रकट होता है
जिसे हम 
मुस्कुराहट की संज्ञा से
विभूषित करते हैं.

पुनः
सायंकाल
वही लालिमा छितराते हुए
अस्तांचल की ओर
पदार्पण करता है
जो हमें 
उदासी से पूर्ण
प्रतीत होती है.

पर
सूर्य निर्लिप्त है
अपने वंशज
वाल्मिकि-तुलसी के राम की तरह
जिसे 
न राज्याभिषेक के समाचार से
हर्ष हुआ
न ही वनवास की आज्ञा से
तनिक भी विषाद
उसके लिए 
प्रातः-सायं की लालिमा
एक-सी ही है
हर्ष-विषाद से रहित लालिमा
केवल लालिमा
वही लालिमा.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “वही लालिमा

  • लीला तिवानी

    तमिलनाडु में 94 वर्षीय डीएमके प्रेजिडेंट एम. करुणानिधि का मंगलवार को चेन्नै के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया। इनका पार्थिव शरीर चेन्नै के राजाजी हॉल में रखा गया है जहां उन्हें श्रद्धाजंलि देने वाले लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है।
    तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। करुणानिधि का अंतिम संस्कार चेन्नै में किया जाएगा। पीएम मोदी समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले हैं। केंद्र सरकार की तरफ से राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई।

Comments are closed.