समाचार

विकलांग बच्चों का कार्यक्रम

दिनांक 19/09/2018 (बुद्धवार) को सारिका भाटिया ने बिहार के गरीबों और विकलांगों के एनजीओ TeachByMedia.org के संस्थापक रणजीत सिंह के आमंत्रण पर साकेत में हुए उनके दिल्ली समारोह में जाने का अवसर मिला।

रणजीत सिंह के समारोह में गरीब और विकलांग बच्चों को पढ़ाते हैं और पेंटिंग, नृत्य-नाट्य सिखाया जाता है। कुछ बच्चे अब बड़े हो गये हैं। अब यही बच्चे आगें जो उनके पास छोटे बच्चे आते है, उनको सिख रहे हैं। इन बच्चों ने मोहक नाट्य प्रदर्शित किया।

सारिका भाटिया ने बच्चों कर चॉकलेट के लिए पैसे दिए, और 15 अगस्त का स्वतंत्रता संग्राम में विकलांगों के योगदान और स्वतंत्रत भारत में विकलांगों की उपेक्षा की जानकारी का पैम्फलेट उन्हें दिया। रणजीत सिंह ने नृत्य=नाट्य द्वारा उसका प्रचार करने का निश्चय किया है। इसमें विकलांग बल आर्थिक सहयोग के प्रयास करेगा।