हम बालक छोटे अज्ञानीक्यों करे कोई छल बताओ
हमको पसंद है चॉकलेट टॉफीक्यों खा जाते बड़े लोग बताओ
हम बालक जब मांगे खिलौनेदेते हैं हमको क्यों यह ताने
पढ़ो लिखो वक़्त न आयेगा लौटकरक्या बचपन लौटकर आएगा बताओ
हम बालक सब प्रेम से रहते क्यों कहते लोग हमें बंदर
करते जब बडे कोई मनमानीक्यों नहीं कहती उनको कोई नानी
बालक है तो क्या बचपना छीन लोगेक्या करवाओगे मज़दूरी ।
संबंधित लेख
आइसक्रीम वाले
सुनो भैया आइसक्रीम वाले रोज क्यो नही बेचने आते इस भीषण गर्मी को मैं कैसे सहता हूं मै ही जानूं मेरी गर्मी की छुट्टी हुई पर लगता तुम चले गये अपनी छुट्टी मनाने सुबह शाम इंतजार करते पर तुम कही नही दिखते रूठ गये हो बच्चो से या फिर लू लगने से पड़ गये हो […]
बाल गीत: आपके-हमारे- 10
1.टेलीफोन ”हैलो-हैलो, आप हैं कौन? जल्दी बोलें, रहें न मौन, कैसे पता मुझे लग पाए, किसने किया है टेलीफोन.” ”मैं हूं तेरा नन्हा साथी, आओ खेलें मिल के खेल, मेरे पास है पीली जिप्सी, तुम ले आओ अपनी रेल.” -लीला तिवानी 2.कम्प्यूटर कम्प्यूटर मेरा कम्प्यूटर, करता टक-टक टिक-टिक टर, सबसे प्रमुख भाग जो इसका, कहलाता […]
होली आई (बाल गीत)
होली आई, होली आई, अपने साथ खुशी है लाई, खूब गुलाल उड़ेगा अब तो, पिचकारी में रंग भर लाई. आज करेंगे खूब रंगाई, होली आई है मनभाई, घर-घर से आवाज है आई, होली आई, होली आई.