कविता

कविता_नकली मुखौटा!!

छोड़ दो नकली मुस्काने ,नकली मुखौटा छोड़ दो |
आज तक जो कर लिए ,अब तो करना छोड़ दो ||
बज गई है खतरे की घंटी ,एक आहट हो रही |
हर शक्स परेशान सा है ,आत्मा सब रो रही ||
रास्तो में चल रही है ,सब जिंदगानी खौफ से |
मौत आने के पहले है ,मर रहे सब मौत से ||
संस्कारो से ही बनते हम, जानवर से आदमी |
धर्म -कर्म जो छोड़ देंगे ,कैसे बचेगा आदमी ||
काटने को तैयार क्यों है -सर्प सा ये आदमी |
तोड़ने को तैयार है अब -रिश्ते को रिश्ता आदमी ||
संस्कारो ,प्रेम की गंगा ,बहती थी जिस देश में |
कर रहा मानव खुद ही गन्दा ,बैठ साधू वेश में ||
छोड़ दो नकली मुस्काने ,नकली मुखौटा छोड़ दो |
आज तक जो कर लिया ,अब तो करना छोड़ दो ||
हृदय जौनपुरी

हृदय नारायण सिंह

मैं जौनपुर जिले से गाँव सरसौड़ा का रहवासी हूँ,मेरी शिक्षा बी ,ए, तिलकधारी का का लेख जौनपुर से हुई है,विगत् 32 बरसों से मैं मध्यप्रदेश के धार जिले में एक कंपनी में कार्यरत हूँ,वर्तमान में मैं कंपनी में डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत हूँ,हमारी कंपनी मध्य प्रदेश की नं-1 कम्पनी है,जो कि मोयरा सीरिया के नाम से प्रसिद्ध है। कविता लेखन मेरा बस शौक है,जो कि मुझे बचपन से ही है, जब मैं क्लास 3-4 मे था तभी से