समाचार

विकलांग बल समाचार : सारिका भाटिया

सारिका भाटिया ने अपनी माँ के साथ गजियाबाद स्थित निर्भेद फाउंडेशन में गरीब बच्चों को पढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है। सारिका चतुर्थ कक्षा के बच्चे को पढ़ाती हैं, उनकी माताजी द्वितीय कक्षा के बच्चे को पढ़ाती हैं। सुश्री सारिका दीपावली त्योहार के कारण दिल्ली फाउंडेशन फ़ॉर डेफ वीमेन की ओर से दिवाली दिए बनाने और बेचने का कार्य भी कर रही हैं।

——————-

बरेली में राजीव यादव द्वारा विकलांगों को नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक विकलांग जन उनसे संपर्क कर रहे हैं। राजीव यादव  कार्य हेतु कॉपी और पेन बाँट कर लेखन कार्य में भी उनका सहयोग कर रहे हैं|

———

दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिसेबल्ड द्वारा दिनांक 23 से 26 अक्तूबर को दिल्ली के तालकोटरा क्रिकेट ग्राउंड में “रोटरी दिव्यांग क्रिकेट लीग” का आयोजन किया गया जिसमें गुजरात, तनीलनाडू, असम, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और दिल्ली, इन 6 राज्यों के पारा क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। फाइनल में महाराष्ट्र टीम ने दिल्ली को हरा कर टूर्नामेंट जीता।

—————

बधिर बच्चों के लिए 1937 में स्थापित दिल्ली गेट के निकट स्थित “लेडी नॉयस स्कूल” पर दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग ने 2013 से कब्जा बनाया हुआ है, इस कब्जे को हटाने के लिए बधिर संगठनों ने  दिनांक 25 अक्टूबर 2018 (बृहस्पतिवार) को विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि दिल्ली सरकार के दबाव में पुलिस ने प्रदर्शन को रोक दिया। दिल्ली सरकार ने स्कूल से कब्जा तो नहीं हटाया, लेकिन स्थिति संभालने के लिए दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने स्कूल का सुधार करने के निर्देश दिए। टाइम्स ऑफ इण्डिया नमक समाचार पत्र ने इसकी रिपोर्टिंग की, लेकिन बधिरों के आंदोलन की खबर न देकर दिल्ली सरकार के काम को अपनी रिपोर्टिंग का परिणाम बता दिया|