कविता

घुंघट

” घुंघट ”

बड़ी बहू के सिर से कभी
सरकता ना था घुंघट,
किसी के कहने से वह
खोलती न थी घूंघट का पट।
कोई भी ना देख पाता था
उसका प्यारा सा मुखड़ा,
पूरा गांव रोता था बस
इसी बात का ही दुखड़ा।
लाख कामों के बीच भी
कभी उससे गलती ना हुई
कौन है घूंघट की ओट में
कोई दमदार या छुई मुई?
सास के डर से दूबकी हुई थी
घुंघट के आड़ में बेचारी,
देख तरस आता था सबको
उसकी बेबसी और लाचारी।
गिरी एक दिन औंधे मुंह
दिखा ना उसे सामने था पत्थर,
खून से लथपथ हो गई
खाकर जबरदस्त टक्कर।
उधर सास जोर से भन्नाई
अंधी है क्या दिखता नहीं,
दिनदहाड़े गिरती है तू
नजर तुझे कुछ आता नहीं।
डर कर बेचारी छुप गई
घुंघट की ओट में फिर से,
ढक लिया मुखड़ा अपना
भीगे नैना उसकी अश्रु नीर से।
आई ब्याहके छोटी बहू
घुंघट में रही बस एक दिन,
उतार फेंकी साड़ी उसने
पहन ली जींस दूसरे दिन।
देखा सांस में दो जल भून गई
कहां बहू से चिल्लाकर,
नई नवेली दुल्हन हो तुम
रखो मुखड़ा घुंघट में छुपा कर।
क्या खराबी है मुखड़े में
बहु ने सास को दिया उत्तर,
क्यों छुपाऊं मुखड़ा अपना
घुंघट के पीछे सज-धज किर।
शहर की लड़की थी वह
पढ़ी-लिखी,विचार आधुनिक,
समाज की कुरीतियों की
है वह बहुत बड़ी आलोचक ।
नारियों की स्वतंत्रता की
करती बातें वह खुलकर,
नहीं जीना आता उससे
किसी के भय से दुबक कर।
पति के संग चल दी वह
देखने थिएटर में पिक्चर,
रखकर ताक में घूंघट प्रथा
सास के गुस्से से हो बेखबर।
देख छोटी बहू की चाल चलन
सास ने पीट लिया अपना सर,
यह कैसी बेशर्म को ले आया
बेटा तू ब्याह के अपने घर।
छोटी बहू, सास की बातें सुन
बड़ी बहू ने घुंघट पट खोला,
दर्शन कर लिए तब सबने
उसका सुंदर मुखड़ा भोला भाला।

ज्योत्स्ना पाॅल!

पूर्णतः मौलिक!

*ज्योत्स्ना पाॅल

भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त , बचपन से बंगला व हिन्दी साहित्य को पढ़ने में रूचि थी । शरत चन्द्र , बंकिमचंद्र, रविन्द्र नाथ टैगोर, विमल मित्र एवं कई अन्य साहित्यकारों को पढ़ते हुए बड़ी हुई । बाद में हिन्दी के प्रति रुचि जागृत हुई तो हिंदी साहित्य में शिक्षा पूरी की । सुभद्रा कुमारी चौहान, महादेवी वर्मा, रामधारी सिंह दिनकर एवं मैथिली शरण गुप्त , मुंशी प्रेमचन्द मेरे प्रिय साहित्यकार हैं । हरिशंकर परसाई, शरत जोशी मेरे प्रिय व्यंग्यकार हैं । मैं मूलतः बंगाली हूं पर वर्तमान में भोपाल मध्यप्रदेश निवासी हूं । हृदय से हिन्दुस्तानी कहलाना पसंद है । ईमेल- paul.jyotsna@gmail.com