गीतिका/ग़ज़ल

गज़ल

चुप रहों हम दखल न करते हैं
हम मुहब्बत की बात करते हैं
शायराना अदब से मात करते हैं
जब मुहब्बत की बात करते हैं
खोंफ ऐसा दिल पे छाया हैं
वक्त समझ कर कहीं निकलते हैं
बेगुनाही भले ही हो साबित
जख्म लेकर डरे से चलते हैं
कदम ठहरा नहीं पलट पाता हैं
वक्त के साथ जो न चलते हैं
सादगी उसकी देखिये साहिब
भीड़ में अलग ही लगते हैं
जोश में होश लाज़मी धरते
डगर रेखा समझ बदलते हैं
— रेखा मोहन

*रेखा मोहन

रेखा मोहन एक सर्वगुण सम्पन्न लेखिका हैं | रेखा मोहन का जन्म तारीख ७ अक्टूबर को पिता श्री सोम प्रकाश और माता श्रीमती कृष्णा चोपड़ा के घर हुआ| रेखा मोहन की शैक्षिक योग्यताओं में एम.ऐ. हिन्दी, एम.ऐ. पंजाबी, इंग्लिश इलीकटीव, बी.एड., डिप्लोमा उर्दू और ओप्शन संस्कृत सम्मिलित हैं| उनके पति श्री योगीन्द्र मोहन लेखन–कला में पूर्ण सहयोग देते हैं| उनको पटियाला गौरव, बेस्ट टीचर, सामाजिक क्षेत्र में बेस्ट सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है| रेखा मोहन की लिखी रचनाएँ बहुत से समाचार-पत्रों और मैगज़ीनों में प्रकाशित होती रहती हैं| Address: E-201, Type III Behind Harpal Tiwana Auditorium Model Town, PATIALA ईमेल chandigarhemployed@gmail.com