कविता

कविता – समय से मुठभेड़

तुम चाहते हो कि हरेक आंगन तक
गुनगुनी धूप पहुंचे ताकि
कोई ठिठुरती सर्दी में न कंपकंपाये
तुम चाहते हो कि हरेक दर्पण बिना धूल के हो
ताकि पारदर्शिता में कोई बाधा न आये
तुम चाहते हो कि हरेक शाख पे मौसम बराबर
बना रहे ताकिवसंत में भी कोई शाख पतझड़ में डूब
मातम न मनाये
तुम चाहते हो कि हरेक नदी में पानी अठखेलियाँ
करता रहे ताकि मछलियाँ कभी बेमौत न मरें
तुम चाहते हो कि हरेक बाजार में जिन्दगी का सामान बिके
ताकि हरेक घर में होली दीवाली रहे
तुम चाहते हो कि सारे पेड़ फलों फूलों से लदे रहें
ताकि यह उपवन सदा महका महका रहे
तुम चाहते हो कि हरेक बदल बरस बरस कर मुड़े
ताकि कोई पपीहा प्यासा न रहे
तुम चाहते हो कि हरेक दीवार पे चस्पा इश्तिहार
रौशनी से सराबोर हो ताकि कहीं भी
अंधेरों का साम्राज्य न पनप पाए
परन्तु मेरे प्रिय कवि
तुम्हारे चाहने भर से शायद कुछ न हो पायेगा
क्योंकि बहुत से गिद्ध रक्त मांस की पिपासा लिए
तुम्हारी चाहतों के खिलाफ इक्कठे हो गये हैं
तुम अकेले किस किस से भिड़ोगे
यह सोचकर कभी हार मत जाना युद्ध से भाग मत जाना
तुम्हारे पास हथियार है कलम
उठाओ कलम और मुठभेड़ करो समय से

आखिरी सांस तक लड़ो गिद्धों से जीत हार तो बाद की बात है

संभव है तुम्हारी चाहतें एक दिन पूरी हो जाएं ||

अशोक दर्द

जन्म –तिथि - 23- 04 – 1966 माता- श्रीमती रोशनी पिता --- श्री भगत राम पत्नी –श्रीमती आशा [गृहिणी ] संतान -- पुत्री डा. शबनम ठाकुर ,पुत्र इंजि. शुभम ठाकुर शिक्षा – शास्त्री , प्रभाकर ,जे बी टी ,एम ए [हिंदी ] बी एड भाषा ज्ञान --- हिंदी ,अंग्रेजी ,संस्कृत व्यवसाय – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिंदी अध्यापक जन्म-स्थान-गावं घट्ट (टप्पर) डा. शेरपुर ,तहसील डलहौज़ी जिला चम्बा (हि.प्र ] लेखन विधाएं –कविता , कहानी , व लघुकथा प्रकाशित कृतियाँ – अंजुरी भर शब्द [कविता संग्रह ] व लगभग बीस राष्ट्रिय काव्य संग्रहों में कविता लेखन | सम्पादन --- मेरे पहाड़ में [कविता संग्रह ] विद्यालय की पत्रिका बुरांस में सम्पादन सहयोग | प्रसारण ----दूरदर्शन शिमला व आकाशवाणी शिमला व धर्मशाला से रचना प्रसारण | सम्मान----- हिमाचल प्रदेश राज्य पत्रकार महासंघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत , हिमाचल प्रदेश सिमौर कला संगम द्वारा लोक साहित्य के लिए आचार्य विशिष्ठ पुरस्कार २०१४ , सामाजिक आक्रोश द्वारा आयोजित लघुकथा प्रतियोगिता में देशभक्ति लघुकथा को द्वितीय पुरस्कार | इनके आलावा कई साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित | अन्य ---इरावती साहित्य एवं कला मंच बनीखेत का अध्यक्ष [मंच के द्वारा कई अन्तर्राज्यीय सम्मेलनों का आयोजन | सम्प्रति पता –अशोक ‘दर्द’ प्रवास कुटीर,गावं व डाकघर-बनीखेत तह. डलहौज़ी जि. चम्बा स्थायी पता ----गाँव घट्ट डाकघर बनीखेत जिला चंबा [हिमाचल प्रदेश ] मो .09418248262 , ई मेल --- ashokdard23@gmail.com