समाचार

कनाडा से हिन्दीभाषा डॉट कॉम को ‘विश्व हिन्दी साहित्यरथी’ सम्मान

राष्ट्रभाषा के लिए केन्द्र सरकार को पोस्टकार्ड भेजने का अभियान शुरू

इंदौर। हिन्दी भाषा की सक्रिय सेवा के लिए कनाडा की संस्था ने हिन्दीभाषा डॉट कॉम को सम्मानित किया है। साथ ही उनके पोस्टकार्ड अभियान को सराहा है। इस मंच को ‘विश्व हिन्दी साहित्यरथी’ सम्मान से विभूषित किया गया है।
हिन्दीभाषा डॉट कॉम की प्रचार प्रमुख नमिता दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि,कनाडा स्थित विश्व हिन्दी संस्थान के संस्थापक प्रो.सरन घई (अंतर्राष्ट्रीय हिन्दीसेवी) ने यह सम्मान हिन्दीभाषा डॉट कॉम को हाल ही में भेजा है। हिन्दी को समर्पित एवं नियमित ऑनलाइन सेवाओं के लिए डॉट कॉम को इस ‘विश्व हिन्दी साहित्यरथी’ सम्मान से विभूषित किया गया है। इस सम्मान के लिए मंच के संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ और मार्गदर्शक डॉ.एम.एल. गुप्ता(राष्ट्रपति से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त) सहित हिन्दीभाषा परिवार ने संस्थान का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में हिन्दीभाषा डॉट कॉम द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार को पोस्ट कार्ड लिखने के अभियान की शुरुआत की गई है,साथ ही देशभर में नवोदित और वरिष्ठ रचनाकारों को इस मंच तक लाकर हिन्दी में मौलिक लेखन को अधिक से अधिक प्रसारित-प्रचारित किया जा रहा है। वेबसाइट के संस्थापक श्री जैन और संयोजक सम्पादक डॉ.सोनाली नरगुंदे की अथक मेहनत से इस मंच (www.hindibhashaa.com) से करीब ५०० रचना शिल्पी जुड़कर मात्र साढ़े १० माह में १५.६५ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इससे विशेष रुप से मुम्बई के प्रसिद्ध हिन्दीसेवी डॉ.एम.एल.गुप्ता ‘आदित्य’,दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय लेखक डॉ.वेदप्रताप वैदिक,लंदन से कादम्बरी मेहरा,असम से अवधेश कुमार ‘अवध’,वाणी बरठाकुर,लखनऊ-मुम्बई की प्रसिद्ध रेडियो जॉकी सुश्री सारिका त्रिपाठी,मुम्बई से डॉ.पूजा अलापुरिया,डॉ.निशा मिश्रा,झारखंड से पंकज भूषण,छत्तीसगढ़ से डॉ.दिलीप गुप्ता, श्रीमती केवरा यदु,बोधन राज निषाद,मानिक छत्तीसगढ़िया,भोपाल से मनोज जैन ‘मधुर’, इंदौर से अभिभाषक विजयसिंह चौहान,डॉ.प्रभु चौधरी,डॉ.सुधा चौहान,डॉ.विकास दवे, सुषमा दुबे,राजस्थान से श्याम मठपाल,बाबूलाल शर्मा,तारा प्रीत,सम्पादक सी.एस. ‘कृष्णा’,रिखबचंद राँका,दीपा पंत सहित अनेक राज्यों से वरिष्ठ साहित्यकार एवं नवोदित भी सक्रियता से हिन्दी की सेवा में जुड़े हुए हैं।

‘हिन्दीसेवी’ सम्मान भी

‘भारत रत्न’ से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री और तेजस्वी कवि अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में इन्दौर में श्री मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति के शिवाजी भवन में राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अतिथियों कृष्ण कुमार अष्ठाना (सम्पादक-देवपुत्र,बाल पत्रिका) और मुख्य वक्ता डाॅ.शैलेन्द्रकुमार शर्मा (कुलानुशासक-विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन) एवं संचेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.प्रभु चौधरी ने संस्था की ओर से अतिथियों के हाथों हिन्दी की सेवा के लिए हिन्दीभाषा डॉट कॉम(वेबसाइट) को सम्मानित कराया।
इस समारोह के शुभारम्भ में वाग्देवी सरस्वतीजी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अतिथियों श्री अष्ठाना सहित डाॅ. शर्मा और डॉ.चौधरी ने किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. चौधरी और अतिथियों ने हिन्दी की सेवा के लिए हिन्दीभाषा डॉट कॉम (वेबसाइट) के संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ को सम्मानित किया। अतिथि डॉ.शर्मा ने हिन्दी भाषा के लिए किए जा रहे इस कार्य और अभियान की प्रशंसा की।