समाचार

विकलांग चैंपियन मोहित सिंह के सामाजिक कार्यों से प्रभावित हुआ उत्तरप्रदेश प्रशासन

महोली तहसील में बनी “सहज” पोर्टल की दुकानों द्वारा अधिक वसूली करने की शिकायतों के चलते प्रशासन ने उन दुकानों को हटाने का निश्चय किया है। “सहज” भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ एक जगह पर ऑनलाइन दिलाने के लिए निर्मित पोर्टल है।

दुकान चलाने वाले गरीब हैं इसलिए प्रशासन कठोर कार्यवाही नहीं करता, लेकिन दुरूपयोग रोकना भी आवश्यक है।

मोहितसिंह द्वारा कम मूल्य पर सेवा देने व विकलांगों/अनाथों के लिए अपने खर्चे से निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराने से प्रभावित प्रशासन ने वहां “सहज” पोर्टल की सभी दुकानों को मोहित सिंह के अधीन कर दिया गया है। इससे तहसील में सहज पोर्टल का सदुपयोग भी होना आरम्भ हो गया है और मोहितसिंह द्वारा विकलांगों/अनाथों/कुष्ठरोगियों के लिए सुविधा का विस्तार भी होगा।