कविता

वैशाली की महिमा

इतिहासों के भंडार से कोई कोना न खाली है

गंगा गंडक के आंचल में बसी अपनी वैशाली है

महावीर की जन्मधरा

और बुद्ध की कर्मभूमि

राजा विशाल का रामराज्य

आम्रपाली की रंगभूमि

रामचौरा में राम लला

कौनहारा विष्णु भगवान का

वैशाली है पावन भूमि

ईश्वर के चरण निशान का

लंगा सुभई की धरती का

सर्वश्रेष्ठ उद्धार हुआ

यहां पावन धरा पर

बाबा बसावन का अवतार हुआ

बख्तौर गहिल के कथा सभी

इस धरती के प्रसंगों में

वैशाली की धरती डूबी है

इतिहासों के रंगों में

बाबा पातालेश्वर का मंदिर

चेचर घाट का पुरातत्व

गंडक तट पर नेपाली मंदिर

का है अपना अलग महत्व

जढु़आ में मामू भांजा

और लालगंज नानकशाही

कुतुबपुर में कैथोलिक चर्च

वैशाली सब धर्मों की ध्वजवाही

महावीर की करुणा का

इस भूमि को वरदान मिला

सभी मतों के लोगों को

वैशाली में सम्मान मिला

स्वाधीनता संग्राम में भी

वैशाली का मान रहा

वीर बसावन, अक्षयवट

बैकुंठ का बलिदान रहा

यहां के और भी कई वीर

आजादी को आतुर थे

ऐसे वीरों में शाही गुलजार

और वीर युगेश्वर ठाकुर थे

इन लोगों के साथ सुदर्शन

ने भी कदम बढा़ए थे

देश प्रेम में न जाने

क्या क्या कष्ट उठाए थे

इतिहासों के अमिट छाप से यह भूमि गौरवशाली है

गंगा गंडक के आंचल में बसी अपनी वैशाली है

आओ याद करें पुरखों को

उनके त्यागों का वंदन करें

हाथ जोड़ नतमस्तक होकर

इस भूमि का अभिनंदन करें

 

विक्रम कुमार

विक्रम कुमार

बी. कॉम. ग्राम - मनोरा पोस्ट-बीबीपुर जिला- वैशाली बिहार-844111 मोबाईल नंबर-9709340990, 6200597103