कविता

निश्छल प्रेम

भ्रमर कहे कुसुम के कानों में
करती हो तुम हमसे प्रेम निच्छल,
पर मैं तो हूं बादल एक आवारा
ठहरे न एक जगह मन चंचल।

फूलों फूलों पर बैठ लेकर मधुरस
बांधा मैंने सबको अपने प्रेम पाश,
प्रेमालिंगन करूं नित्य सबको मैं
रहती सबको मिलने की आस।

लूटाती मुझ पर सभी मधु रस
मैं भी हूं उनके प्रेम में आसक्त,
क्यों तुम मित्था प्रतीक्षा करती
सभी पुष्प है मेरी अनन्य भक्त।

मेरे प्रेम बंधन में बंध के तुम
स्वयं को ही पहुंचाते हो व्यथा,
युग युग से ही सभी को है विदित
मेरे चंचल अधीर मन की गाथा।

सलज्ज होकर कहा कुसुम ने
कष्ट पहुंचाती तुम्हारी चंचलता,
मैं विवशता में जकड़ी हूँ प्रियतम
प्रतीक्षित रहूंगी लिए व्याकुलता।

ले लो जितनी मेरी अग्नि परीक्षा
कठिन है जलते प्रेमदीप बुझाना,
अवसर पाते ही आना मेरे द्वार तुम
देकर स्पर्श प्रेम का रीत निभाना।

पूर्णतः मौलिक-ज्योत्स्ना पाॅल।

*ज्योत्स्ना पाॅल

भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त , बचपन से बंगला व हिन्दी साहित्य को पढ़ने में रूचि थी । शरत चन्द्र , बंकिमचंद्र, रविन्द्र नाथ टैगोर, विमल मित्र एवं कई अन्य साहित्यकारों को पढ़ते हुए बड़ी हुई । बाद में हिन्दी के प्रति रुचि जागृत हुई तो हिंदी साहित्य में शिक्षा पूरी की । सुभद्रा कुमारी चौहान, महादेवी वर्मा, रामधारी सिंह दिनकर एवं मैथिली शरण गुप्त , मुंशी प्रेमचन्द मेरे प्रिय साहित्यकार हैं । हरिशंकर परसाई, शरत जोशी मेरे प्रिय व्यंग्यकार हैं । मैं मूलतः बंगाली हूं पर वर्तमान में भोपाल मध्यप्रदेश निवासी हूं । हृदय से हिन्दुस्तानी कहलाना पसंद है । ईमेल- paul.jyotsna@gmail.com