समाचार

लाल बिहारी लाल का गीत “मैं भी चौकीदार हूं” रिलीज

नई दिल्ली । हिन्दी औऱ भोजपुरी के लोकप्रिय गीतकार लाल बिहारी लाल का लिखा हुआ गीत मैं भी चौकीदार हूं दिलीप कुशवाहा दिलजले की आवाज में आदि श्री भोजपुरी फिल्मस से रिलीज हुआ। एक तरफ जहां देश में मैं भी चौकीदार हूं का कैंपेन भाजपा के पी.एम नरेन्द्र  मोदी द्वारा चलाया जा रहा है । इसी कड़ी को लाल बिहारी लाल ने आगे बढ़ाया है और भोजपुरी में लुखा है मैं भी चौकीदार हूं । लाल बिहारी लाल का लिखा हुआ लोक गीत हाल ही में महान म्यूजिक कंपनी से सिन्टू प्रेमी की आवाज में ओढ़निया वाली अईह आया है वही नवरातें में  माता का भजन अविनाश सिंह की आवाज में मोर मईया हई सुकुमार हो.. आया है । श्री लाल के लिखे गीत पिछले दिनो हेमराज एवं संध्या संगम की आवाज में मेरा मरद माना किया है आया था। सन 2019  में अभी तक 5 होली  गीत सहित दर्जनों गीत रिलीज हो चुके है।

लाल बिहारी गुप्ता लाल

जन्म : 10 अक्टूबर 1974 जन्म स्थान : ग्राम+पो. श्रीरामपुर, भाया - भाथा सोनहो, जिला-सारण (छपरा), बिहार-841460 माता : (स्व.) मंगला देवी पिता : (स्व.) सत्य नरायण साह पत्नी : श्रीमती सोनू गुप्ता संतान : पुत्र ज्येष्ठ—रवि शंकर (11वीं अध्ययनरत); कनिष्ठ—कृपा शंकर (11वीं अध्ययनरत) शिक्षा : स्नातकोत्तर (एम.ए.)-हिन्दी सम्प्रति : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, उद्योग भवन, नई दिल्ली में कार्यरत संपादित कृतियाँ : 1. समय के हस्ताक्षर (2006) 2 लेखनी के लाल (2007) 3 माटी के रंग (2008) 4 धरती कहे पुकार के (2009) तथा कोलकाता से प्रकाशित हिन्दी साहित्यिक पत्रिका “साहित्य त्रिवेणी” के पर्यावरण विशेषांक का संपादन (2011) भाषा ज्ञान : हिन्दी, भोजपुरी एवं अंग्रेजी विशेष : हिन्दी एवं भोजपुरी की कविताएँ एवं गीत देश के विभिन्न साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में छपती रहती हैं। लाल कला साहित्य एवं सामाजिक चेतना मंच (रजि.) बदरपुर, नई दिल्ली-110044 के संस्थापक सचिव। भोजपुरी गीतों का आडियो एवं वी.सी.डी. टी. सीरीज, एच. एम. वी., वीनस सहित देश की कई नामी-गिरामी कंपनियों से बाजार में हैं। संपर्क : 265 ए / 7, शक्ति विहार, बदरपुर, नई दिल्ली - 110044 फोन : 098968163073 // 07042663073 ई-मेल : lalbihari74@gmail.com, lalkalamunch@rediffmail.com