राजनीति

महात्मा नरेंद्र मोदी : एक विराट व्यक्तित्व

नरेंद्र मोदी के विराट व्यक्तित्व के सामने विपक्षी दल के नेता बौने लगते हैं I अपने बौनेपन को छुपाने के लिए इन जातिवादी- परिवारवादी भ्रष्ट और पदलोलुप नेताओं ने गठबंधन कर लिया है I यह गठबंधन इनके भय का प्रकटीकरण है I इनके लिए मोदी को परास्त करना प्रथम और अंतिम प्राथमिकता है I विगत सत्रह वर्षों से गाली, अपमान, षड्यंत्र का दंश झेलता यह राष्ट्रवादी तपस्वी हिमालय के समान 56 इंच का सीना तानकर खड़ा है I इस व्यक्ति का अपना कोई स्वार्थ नहीं है, परिवार को आगे नहीं बढ़ाना है, किसी को उठाना और किसी को गिराना नहीं है I इस धुग्धधवल चरित्र के स्वामी का परम और चरम लक्ष्य देश को मजबूत, सक्षम और समर्थ बनाना है ताकि दुष्ट पड़ोसी चीन और धोखेबाज पड़ोसी पाकिस्तान आँख नहीं दिखा सकें I मोदी अपने भाषणों में कभी –कभी पिछड़ा कार्ड खेलते हैं, अपनी कूटनीति दिखाते हैं, विपक्षी नेताओं के चाल –चरित्र को भांपकर उन पर शब्दों के हथौड़े भी मारते हैं I अजगरों- सर्पों और गिरगिटों से भरी बस्ती में यदि रहना है तो थोड़ा – बहुत विष तो रखना ही पड़ेगा अन्यथा ये विषधारी अस्तित्व ही समाप्त कर देंगे I जब अस्तित्व ही नहीं बचेगा तो उत्तर कैसे देंगे I आत्मा रक्षितो धर्मः I विपक्षी नेताओं से निपटना तो मोदी का तात्कालिक लक्ष्य है, उनका परम लक्ष्य देश के स्वाभिमान को जाग्रत करना है I धीरे- धीरे क्षेत्रीय पार्टियों को स्वयं में समाहित कर लेना अथवा इन्हें दुर्बल कर क्षेत्रीयता, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद पर प्रहार कर राष्ट्रीयता की बुनियाद को मजबूत करना मोदी का परम लक्ष्य है I वास्तव में ये छोटी – छोटी जातिवादी- परिवारवादी पार्टियां राष्ट्रीय स्मिता को व्यक्त नहीं करतीं बल्कि ब्लैकमेल कर अपने भ्रष्टाचार के साम्राज्य को सुरक्षित करने का उपक्रम करती रहती हैं I क्षेत्रीय पार्टियाँ राष्ट्रीय स्वाभिमान में बाधक हैं I भारतवासियों के सामने अपने महापुरुष को पहचानने का यह स्वर्णिम अवसर है I अफ़सोस कि भारतवासियों का पहचान – बोध इतना दुर्बल है कि वे अपने महापुरुषों को पहचान ही नहीं पाते हैं और उसके चले जाने के बाद छाती पीटते रहते हैं I तत्कालीन भारतीय समाज ने तुलसीदास, कबीरदास, भवभूति को नहीं पहचाना, आधुनिक युग में आचार्य रजनीश जैसे महापुरुष को नहीं पहचाना, जो मूर्ख नेता आज वाजपेयी जी की प्रशंसा का ताजमहल निर्मित करते हैं उनलोगों ने कैसे छल से उनकी सरकारें अपदस्थ कर दीं और जनता ने भी कांग्रेस के झूठ और मिथ्या प्रचार के वशीभूत होकर चुनाव में उन्हें परास्त कर दिया I इसलिए भारतीय मनीषा का विस्तार करनेवाले और हिंदुत्व को गौरव देनेवाले इस महात्मा को पहचानो और अपना पूरा समर्थन दो अन्यथा हो सकता है कि यह महापुरुष अपना झोला उठाकर जंगल की ओर चला जाए और तुम पर पुनः इटालियन माता और मंदबुद्धि राजकुमार का अराजक व षड्यंत्री शासन स्थापित हो जाए

*वीरेन्द्र परमार

जन्म स्थान:- ग्राम+पोस्ट-जयमल डुमरी, जिला:- मुजफ्फरपुर(बिहार) -843107, जन्मतिथि:-10 मार्च 1962, शिक्षा:- एम.ए. (हिंदी),बी.एड.,नेट(यूजीसी),पीएच.डी., पूर्वोत्तर भारत के सामाजिक,सांस्कृतिक, भाषिक,साहित्यिक पक्षों,राजभाषा,राष्ट्रभाषा,लोकसाहित्य आदि विषयों पर गंभीर लेखन, प्रकाशित पुस्तकें : 1.अरुणाचल का लोकजीवन (2003)-समीक्षा प्रकाशन, मुजफ्फरपुर 2.अरुणाचल के आदिवासी और उनका लोकसाहित्य(2009)–राधा पब्लिकेशन, 4231/1, दरियागंज, नई दिल्ली–110002 3.हिंदी सेवी संस्था कोश (2009)–स्वयं लेखक द्वारा प्रकाशित 4.राजभाषा विमर्श (2009)–नमन प्रकाशन, 4231/1, दरियागंज, नई दिल्ली–110002 5.कथाकार आचार्य शिवपूजन सहाय (2010)-नमन प्रकाशन, 4231/1, दरियागंज, नई दिल्ली–110002 6.हिंदी : राजभाषा, जनभाषा, विश्वभाषा (सं.2013)-नमन प्रकाशन, 4231/1, दरियागंज, नई दिल्ली–110002 7.पूर्वोत्तर भारत : अतुल्य भारत (2018, दूसरा संस्करण 2021)–हिंदी बुक सेंटर, 4/5–बी, आसफ अली रोड, नई दिल्ली–110002 8.असम : लोकजीवन और संस्कृति (2021)-हिंदी बुक सेंटर, 4/5–बी, आसफ अली रोड, नई दिल्ली–110002 9.मेघालय : लोकजीवन और संस्कृति (2021)-हिंदी बुक सेंटर, 4/5–बी, आसफ अली रोड, नई दिल्ली–110002 10.त्रिपुरा : लोकजीवन और संस्कृति (2021)–मित्तल पब्लिकेशन, 4594/9, दरियागंज, नई दिल्ली–110002 11.नागालैंड : लोकजीवन और संस्कृति (2021)–मित्तल पब्लिकेशन, 4594/9, दरियागंज, नई दिल्ली–110002 12.पूर्वोत्तर भारत की नागा और कुकी–चीन जनजातियाँ (2021)-मित्तल पब्लिकेशन, 4594/9, दरियागंज, नई दिल्ली – 110002 13.उत्तर–पूर्वी भारत के आदिवासी (2020)-मित्तल पब्लिकेशन, 4594/9, दरियागंज, नई दिल्ली– 110002 14.पूर्वोत्तर भारत के पर्व–त्योहार (2020)-मित्तल पब्लिकेशन, 4594/9, दरियागंज, नई दिल्ली– 110002 15.पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक आयाम (2020)-मित्तल पब्लिकेशन, 4594/9, दरियागंज, नई दिल्ली–110002 16.यतो अधर्मः ततो जयः (व्यंग्य संग्रह-2020)–अधिकरण प्रकाशन, दिल्ली 17.मिजोरम : आदिवासी और लोक साहित्य(2021) अधिकरण प्रकाशन, दिल्ली 18.उत्तर-पूर्वी भारत का लोक साहित्य(2021)-मित्तल पब्लिकेशन, नई दिल्ली 19.अरुणाचल प्रदेश : लोकजीवन और संस्कृति(2021)-हंस प्रकाशन, नई दिल्ली मोबाइल-9868200085, ईमेल:- bkscgwb@gmail.com