गीतिका/ग़ज़ल

गजल

चैन से जी रही थी क्यूं सताने आ गये।
दिल में घर अपना क्यूं बनाने आ गये।।

मिलता नही करार मुझे पल भर के लिये।
बेचैनी फिर मेरी तुम क्यूं बढ़ाने आ गये।।

वादा किया जो तुमने कभी निभाया नही।
कसमों को तोड़ने के क्यूं बहाने आ गये।।

अजीबो गरीब दास्तां है ये हमारी तुम्हारी।
फैसले के वक्त दिमाग क्यूं ठिकाने आ गये।।

रूठकर भी रूठते नहीं हैं कातिल हमारे।
कत्ल करनें के बाद क्यूं लुभाने आ गये।।

बदनाम हो गये हम हर गली हर मोहल्लें में।
तुम्हारे खत पढ़कर उन्हें क्यूं सुनाने आ गये।।

धुआं जो उड़ा जरा खाक जमाना हो गया।
रूह को भी लोग यहां क्यूं जलाने आ गये।।

प्रीती श्रीवास्तव

प्रीती श्रीवास्तव

पता- 15a राधापुरम् गूबा गार्डन कल्याणपुर कानपुर