अन्य लेख

मस्त खबरों की मस्ती भरी दुनिया- 1

हम आपको बहुत-सी मस्त खबरों से वाकिफ कराते हुए मस्ती की दुनिया की सैर करवाते रहते हैं. हमें मस्त खबरों की दुनिया में रमने और रमाने की चाहत है और मस्त खबरें हमें मिल भी जाती हैं, तो बातें बाद में पहले कुछ मस्त खबरें. उससे भी पहले बात आत्मविश्वास की-

”आत्मविश्वास जीवन का आधार है, अगर इसमें कमी होती है तो जीवन का आधार हिल जाता है. किसी में कितना ही बड़ा गुण क्यों न हो अगर उसमें आत्मविश्वास नहीं है, तो वह गुमनामी की जिन्दगी जीता है.”

अब मस्त खबरें-
ब्राजील में ड्रग तस्करों द्वारा ट्रेंड ‘बेहद आज्ञाकारी’ तोता ‘गिरफ्तार’-

लीजिए तोता ही गिरफ्तार हो गया. ब्राजील का यह तोता अपने ड्रग तस्कर मालिकों के प्रति इतना ‘आज्ञाकारी’ और वफादार है कि अपनी ‘गिरफ्तारी’ के बाद से पुलिस टीम की लाख कोशिशों के बाद उसने अपना मुंह तक नहीं खोला है. तस्करों ने तोते को इस तरह ट्रेंड किया था, कि जब भी पुलिस आती थी तो वह ‘पुलिस-पुलिस’ बोलकर उन्हें अलर्ट कर देता था.

बाल विवाह से बचने के लिए घर से भागी, बोर्ड परीक्षा में लाई 90 पर्सेंट नंबर
मैसूर में एक लड़की ने प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा में 90 पर्सेंट नंबर हासिल किए हैं. यही लड़की दो साल पहले बाल विवाह से बचने के लिए अपना घर छोड़कर बेंगलुरु चली आई थी.

किताब के बंद पन्नों ने बदली किस्मत, चंद मिनटों में कपल बना करोड़पति
कनाडा के एक कपल की किस्मत ऐसी जागी कि उन्हें खुद को विश्वास नहीं हो रहा. कपल को एक किताब में रखा हुआ महीनों पुराना एक लॉटरी टिकट मिला और इसकी बदौलत वह 1 लाख कनाडाई डॉलर्स जीत गया.

जब लड़के की शादी में दुल्हन की ड्रेस पहनकर पहुंची उसकी एक्स गर्लफ्रेंड
चीन में एक शख्स की शादी में उसकी एक्स गर्लफ्रेंड दुल्हन की ड्रेस में पहुंच गई. वहां पर वह लड़के के सामने घुटनों पर बैठकर रोने लगी. उसे देख लड़के की मंगेतर स्टेज छोड़कर चली गई.

हुवावे के शख्‍स को 4 साल तक कोल्‍ड ड्रिंक न पीने की सजा
जब शख्‍स ने जज को बताया कि सॉफ्ट ड्रिंक उसकी फेवरिट चीज है तो जज ने ऑर्डर दिया कि वह चार साल तक पेप्‍सी न पिए. जज ने कहा कि यह पेप्‍सी सिंड्रोम है.

सफर में नींद आने से हैं परेशान, यह टोपी आएगी काम
सफर में आने वाली नींद से होने वाली परेशानी से बचने के लिए एक शख्स ने नया तरीका निकाला। नींद के कारण स्टेशन ना छूट जाए, इसके लिए ऐसी टोपी पहन ली जिस पर अड्रेस चल रहा था.
ट्विटर पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मेट्रो में बैठा है। शख्स ने एक टोपी पहन रखी है, जिस पर लगातार एक इलेक्ट्रॉनिक मेसेज चल रहा है. मेसेज में लिखा है, ‘कृपया मुझे 34 स्ट्रीट पहुंचने से पहले जगा दें.’ यह विडियो न्यू यॉर्क का बताया जा रहा है.

डॉगी ने खा लिया विडियो गेम डिवाइस, करना पड़ा ऑपरेशन
स्कॉटलैंड में एक डॉगी ने गेमिंग उपकरण खा लिया और बाद में उसका ऑपरेशन किया गया. नजदीकी अस्पताल में सीनियर डॉक्टर ने इसे अनोखा केस बताते हुए कहा कि उन्होंने कुत्तों को अजीब चीजें खाते देखा है लेकिन यह मामला अलग है.

‘जीने के हैं चार दिन’ गाने पर जमकर ‘नाचे’ निक और प्रियंका-
पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मियामी में मस्ती कर रहे हैं. इनकी छुट्टियों का एक एडिटेड विडियो काफी वायरल हो रहा है. विडियो में दोनों ‘जीने के हैं चार दिन’ गाने पर ‘डांस’ करते नजर आ रहे हैं.

38 बच्चों की मां है 39 साल की महिला, 13 की उम्र में पहली बार दिया जन्म-
पहली बार जब मरियम जुड़वां बच्चों की मां बनी थी, तब उन्होंने बर्थ कंट्रोल को लेकर डॉक्टर से सलाह ली थी, लेकिन डॉक्टर ने उनसे कहा था कि बर्थ कंट्रोल के लिए दवाओं का इस्तेमाल उनके लिए घातक साबित हो सकता है. मरियम के अधिकतर बच्चे जुड़वां हैं. मरियम ने छह बार जुड़वां, चार बार तीन और तीन बार चार-चार बच्चों को जन्म दिया है. इस तरह से अब उनके कुल 38 बच्चे हैं.

भीड़ को करना था काबू, हवा ने पुलिसवालों संग कर दिया ‘खेल’

बुल्‍गेरियन पार्लियामेंट के बाहर प्रोटेस्‍टर्स को छितर-बितर करने के लिए पुलिसवालों ने पेपर स्‍प्रे का इस्‍तेमाल किया लेकिन जैसा सोचा गया, वैसा हुआ नहीं. जब केमिकल को स्‍प्रे किया गया तो हवा के डायरेक्‍शन के कारण स्‍प्रे पुलिस की आंखों में ही पड़ गया.

लोकसभा चुनाव: बूंद-बूंद पानी को तरसते बुंदेलखंड में ‘जल सहेलियों’ ने तैयार किया वॉटर मेनिफेस्टो
बुंदेलखंड की झांसी लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं. यहां गहरे होते जल संकट को देखते हुए ग्रामीण महिलाओं ने अपना खुद का जल घोषणापत्र तैयार किया है.

25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया डे था. आप जानते ही हैं, कि मलेरिया मच्छर से होता है.
इन घरेलू चीजों की गंध से दूर भागेंगे मच्छर-

1.कमरे में कपूर जला दें और 10 मिनट के लिए खिड़की और दरवाजों को बंद कर दें, सारे मच्छर भाग जाएंगे. किसी कपड़े में कपूर और लौंग को साथ में रखकर बांध के कहीं टांग देने से भी मच्छर कमरे में नहीं आएंगे.
2.लहसुन की तेज गंध मच्छरों को दूर रखती है. लहसुन का रस शरीर पर लगाएं या फिर इसका छिड़काव करें.
3.लैवेंडर के तेल को कमरे में प्राकृतिक फ्रेशनर के रूप में छिड़कें.
4.सरसों के तेल में अजवाइन पाउडर मिलाकर इससे गत्ते के टुकड़ों को तर कर लें और कमरे में ऊंचाई पर रख दें. मच्छर पास भी नहीं आएंगे.
5.नीम के तेल को हाथ-पैरों में लगाएं या फिर नारियल के तेल में नीम का तेल मिलाकर उसका दीया जलाएं. मच्छर आपके आसपास भी नहीं आएंगे.

हमने बहुत-सी मस्त खबरें छोड़ दी हैं, ताकि आप कामेंट्स में हमसे मस्त खबरें साझा कर सकें.

मस्त खबरों की मस्ती भरी दुनिया
https://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/rasleela/%E0%A4%AE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4-%E0%A4%96%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%80-%E0%A4%AD%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%A6%E0%A5%81/

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “मस्त खबरों की मस्ती भरी दुनिया- 1

  • लीला तिवानी

    अब आपके बच्चे को कहानियां पढ़कर सुनाएगा ‘गूगल असिस्टेंट’

    गूगल से जुड़ी यह न्यूज पैरंट्स के लिए खास है। अगर आप बच्चों को सोने से पहले कहानियां पढ़कर नहीं सुना पाते, तो गूगल असिस्टेंट का नया फीचर आपके बहुत काम का है। अब अपने स्मार्टफोन पर गूगल असिस्टेंट को एक कमांड देने पर से ही वह पंचतंत्र और बाकी कहानियों की कहानियां बच्चों के पढ़कर सुना देगा। फिलहाल गूगल असिस्टेंट केवल इंग्लिश में कहानियां सुनाएगा।

Comments are closed.