समाचार

साहित्यकार मंजु गुप्ता का मालवा में साहित्यिक सम्मान 

वाशी , नवी मुंबई की प्रसिद्ध सेवा निवृत्त शिक्षिका , मुख्याध्यापिका , सौम्य साहित्यकार , कवयित्री , शिक्षाविद डॉ . मंजु गुप्ता  को मध्यप्रदेश का दिल इंदौर की शुभसंकल्प संस्था की अध्यक्ष , आयोजक   डॉ सुनीता श्रीवास्तव (रिपोर्टर ,साहित्यकार) द्वारा अंर्तराष्ट्रीय हिंदी लिटरेचर की शील्ड, कन्वोकेशन परिधान , प्रमाणपत्र  से सम्मानित किया गया तथा  वहाँ पर मंजु गुप्ता  जी को सम्मानित अतिथि थीं । जहाँ पर देश – विदेश के साहित्यकार एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में आए थे  । मंजु गुप्ता ने कहा अब इस तरह के सम्मेलन हर राज्यों की साहित्यिक संस्था को करने चाहिए । आज तेजी से मूल्यों का विघटन हो रहा है । ऐसे कार्यक्रम जो मानव को मानव से जोड़ता है । संवेदनाओं , मानवता को जाग्रत करता है । इस तरह के आयोजन से नयी पीढ़ी  का साहित्यिक रुझान बढ़ेगा । भारत की भाषाओं पर संकट मंडरा रहा है ।  हम अपनी भाषा , बोली को बचा सकेंगे । उनहोंने अपनी कविताओं , गजल से श्रोताओं को  मंत्रमुग्ध कर दिया। इस लिटरेचर उत्सव में प्रदेश ,आंचलिक साहित्यकारों को सम्मानित कर काव्य रस का लुत्फ उठाया गया इंदौरी साहित्यिक पत्रकार मुख्य अतिथि अलका सिन्हा जी की उपस्थिति से हर्षित थे ।डॉ सुनीता श्रीवास्तव ने सबका आभार व्यक्त किया ।