पानी नहीं है
प्यासा गला
रूठा
बर्तन खाली
पानी नहीं है
तमन्ना जगी है
पी लूँ दो घूँट
पर उदासीनता सामने
हाथ पसारती
मुँह बनाती खड़ी है
जैसे लिए लोटा पहले से।
क्या करूँ?
क्या सोचूँ?
किसे बोलूँ?
यहाँ सारे प्यासे है
सड़क पर बैठे हैं
हाँफते, चेहरा लटकाऐ।
मैं खामोश मन साधे
सो गया
यूँही
सपना समझकर
खुद का खुद में।

परिचय - अशोक बाबू माहौर
जन्म -10 /01 /1985 साहित्य लेखन -हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं में संलग्न प्रकाशित साहित्य-विभिन्न पत्रिकाओं जैसे -स्वर्गविभा ,अनहदकृति ,सहित्यकुंज ,हिंदीकुंज ,साहित्य शिल्पी ,पुरवाई ,रचनाकार ,पूर्वाभास,वेबदुनिया आदि पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित I साहित्य सम्मान -इ पत्रिका अनहदकृति की ओर से विशेष मान्यता सम्मान २०१४-१५ से अलंकृति I अभिरुचि -साहित्य लेखन ,किताबें पढ़ना संपर्क-ग्राम-कदमन का पुरा, तहसील-अम्बाह ,जिला-मुरैना (म.प्र.)476111 ईमेल- ashokbabu.mahour@gmail.com 9584414669 ,8802706980
Social