कविता

बेदर्द दुनिया

बेदर्द दुनिया में,
दर्द को अपना मान बैठा।
अपना समझ कर,
गैरों को गले लगा बैठा।
न मिला चाहत को
कोई गुलाब अगर,
तो दर्द भरे चीखते कांटों को
अपने गले लगा बैठा।
न मिला रोशनी में
कोई हमसफ़र ,
तो अंधेरों में जगमगाते
जुगनू को अपना
हमराही बना बैठा।
न मिला खुदा अगर
किसी मंदिर या मस्जिद में
तो राह पड़े
किसी पत्थर को पूज
उसे अपना रब्ब मान बैठा।

— राजीव डोगरा

*डॉ. राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश Email- Rajivdogra1@gmail.com M- 9876777233