समाचार

अग्रवाल महिला समिति ने उत्साह से मनाया तीजोत्सव

नई दिल्ली 1 अगस्त (शम्भू पंवार)विवेक विहार अग्रवाल महिला समिति ने  तीजोत्सव बड़े उत्साह और उमंग से मनाया।
 इस अवसर पर राष्ट्रीय ख्यातिनाम कवयित्री, शायरा डॉ पूनम माटिया ने अपने उद्धबोधन में शायराना अंदाज में कहा
 “कर कर के श्रृंगार सब, आईं सखियाँ आज

देखें किसके सर होगा, तीज क्वीन का ताज”
 डॉ माटिया ने सावन का
जिक्र करते हुवे कहा
 “फाल्गुन बीता, बीत गया आषाढ़ , कि आया सावन
कब आओगे, कब आओगे, कब आओगे साजन”
माटिया की रचनाओ की सभी ने बहुत दाद दी।
अंत मे सभी महिलाओ से आह्वान किया कि
 “हरियाली हो जाएगी हम सबकी ही तीज
माटी में यदि रोप दें, कुछ पौधों के बीज
रिश्ते-नाते, दोस्ती , दे सकते हैं घाव
पर पौधों के बीज ये, देंगे ठंडी छाँव”।
इस  इंद्रधनुषी तीजोत्सव में दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और क्षेत्र पार्षद संजय गोयल के अतिरिक्त समाज के विभिन्न वरिष्ठ समाजसेवियों-अग्रवाल सभा, राम मंदिर, बाला जी मंदिर, अग्रसेन ट्रस्ट  के पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।समिति की अध्यक्ष राजरानी अग्रवाल और कार्यकारिणी के  सदस्यों ने बेहतरीन तरीके से सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया। विवेक विहार, महिला एसोसिएशन की प्रधान अंशु जैन अतिथियो का स्वागत किया।
डॉ पूनम माटिया ने आयोजन का शानदार संचालन अपने रोचक अंदाज़ में  किया तथा तीज क्वीन कॉन्टेस्ट भी कराया । आयोजन में लगभग 150 महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया।

शम्भू पंवार

ब्यूरो चीफ ट्रू मीडिया, दिल्ली चिड़ावा, 8058444460 Panwar.shambhu@gmail.com