गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

आप  कब   किसके  नहीं  हैं
हम   पता   रखते    नहीं   हैं
जो   पता   तुम   जानते   हो
हम   वहाँ    रहते    नहीं   हैं
जानते     हैं   आपको    हम
हाँ   मगर   कहते    नहीं   हैं
जो    तसव्वुर    था    हमारा
आप   तो     वैसे    नहीं    हैं
बात    करते     हैं      हमारी
जो   हमें    समझे    नहीं   हैं
विज्ञान व्रत 

विज्ञान व्रत

जन्म: 17-08-1943, ग्राम: तेड़ा, जनपद: मेरठ, (उ.प्र.) भारतशिक्षा बी.ए. हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेज़ी तथा चित्रकला. एम.ए. ललितकला. (चित्रकला). प्रकाशित पुस्तकें: ग़ज़ल संग्रह:‘बाहर धूप खड़ी है’, ‘चुप की आवाज़’, ‘जैसे कोई लौटेगा’, ‘तब तक हूँ’, ‘मै जहाँ हूँ’ दोहा संग्रह:‘खिड़की भर आकाश’, ;ब्क्द्ध ‘ग़ज़लों का संगीतबद्ध अल्बम’ -- तीन सौ से अधिक प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में ग़ज़लें, दोहे, बाल-गीत, लेख, चित्र और समीक्षाएँ प्रकाशित. -- क.मु. हिन्दी तथा भाषा विज्ञान विद्यापीठ, आगरा में मेरी ग़ज़लों पर लघु शोध. -- पी.एच.डी. तथा डी. लिट. के शोध प्रबन्धों में मेरी ग़ज़लों का विशेषतः उल्लेख तथा विवेचना. -- साहित्य अकादमी दिल्ली में ग़ज़लों का एकल पाठ , शताधिक काव्य-संकलनों में रचनाएँ संकलित. -- दूरदर्शन तथा आकाशवाणी पर रचनाओं, वार्ताओं तथा साक्षातकारों का गत 40 वर्षो से नियमित प्रसारण. -- सम्मान: साहित्य के क्षेत्र में ‘अन्तर्राष्ट्रीय वातायन सम्मान’ (लन्दन) ‘सुरुचि सम्मान’ (गुडगांव) ‘परम्परा सम्मान’(बिजनौर), ‘समन्वय सारस्वत-सम्मान’ (सहारनपुर), ‘अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन माॅरीशस’ में ‘आधारशिला कला भूषण सम्मान’, ‘अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन नीदरलैंड’ में ‘हिन्दी गौरव सम्मान’, ‘अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन सिंगापुर’ में ‘साहित्य सम्मान’, ‘मनु ‘स्मृति’ सम्मान’ अयन प्रकाशन दिल्ली तथा ‘कंवल सरहदी सम्मान’ (मेरठ) एवं ‘साहित्य मण्डल सम्मान’ (श्रीनाथद्वारा) से सम्मानित. -- दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक ‘वापसी’ में गीत लेखन तथा अभिनय. -- श्री जगजीत सिंह, श्री निशांत अक्षर तथा श्री धनंजय कौल द्वारा मेरी ग़ज़लों का गायन. -- चित्रों की 39 एकल प्रदर्शनियाँ दिल्ली, मुम्बई, इलाहाबाद, चण्डीगढ़, हैदराबाद, जम्म ू, गोवा, गुड़गाँव, लखनऊ, बेंगलूरू, नागपुर तथा पुणे (भारत) लंदन, नोटिंघम, याॅर्क, लेस्टर, तथा बर्मिंघम (यू.के.) तथा सिंगापुर में प्रदर्शित. -- ललित कला अकादमी नई दिल्ली की राष्ट्रीय प्रदर्शनियों तथा शताधिक अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, तथा राज्य स्तरीय समूह चित्रकला प्रदर्शनियों में भागीदारी. -- 2009-11 सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा Senior Fellowship (Visual Arts - Ptg.) -- 2011 IAFA अमृतसर द्वारा कलाकृति के लिए पुरस्कृत. -- 2004 में ललित कला अकादमी उ.प्र. द्वारा कलाकृति के लिए पुरस्कृत. -- 2002 राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. द्वारा आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का संयोजन. -- ललित कला अकादमी नई दिल्ली द्वारा 2003 माउण्ट आबू, 2006 गुवाहाटी, 2014 त्रिपूरा में तथा राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर प्रतिष्टित संस्थाओं के द्वारा आयोजित लगभग 26 चित्रकला-शिविरों में भागीदारी. -- शताधिक प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकों तथा प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के आवरणों पर मेरे चित्रों का प्रकाशन. -- देश-विदेश में आयोजित राष्ट्रीय/ अन्तर्राष्ट्रीय कविसम्मेलनों/ मुशायरों में काव्य पाठ. -- 2006/2008/2013 इंग्लैण्ड और आॅयरलैण्ड के 17 प्रमुख शहरों में अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ. -- 2012 में विश्व हिन्दी सम्मेलन (दक्षिण अफ्रीका) में भागीदारी तथा अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ. -- 2012 ‘अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन माॅरीशस’ और सिंगापुर में काव्य पाठ. -- 2014 इंग्लैंड के छत्प् कवियों की हिन्दी, उर्दू और पंजाबी 27 कविताओं (“Colours of Poetry” में प्रकाशित) का अंग्रेजी में भावानुवाद. -- 2017 श्रीमती जया वर्मा ;छवजजपदहींउद्ध की हिन्दी कहानियों (ैम्टम्छैज्म्च्ै में संकलित) का अंगे्रज़्ाी में भावानुवाद. -- प्रसार भारती द्वारा राजकोट (गुजरात) में आयोजित सर्वभाषा कवि सम्मेलन में काव्य पाठ. -- विदेश यात्राएॅंः आॅयरलैण्ड, इंग्लैण्ड, दुबई, भूटान, जोहान्सबर्ग, माॅरीशस, सिंगापुर, आबूधाबी, नीदरलैंड, फ्रांस, बेल्जियम, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी और केन्याकलाकृतियों का संग्रह: राष्ट्रपति भवन, छण्क्मसीप तथा देश की प्रमुख अकादमियों एवं प्रसिद्ध व्यापारिक संस्थानों और देश-विदेश के शताधिक व्यक्तिगत संग्रहों में चित्र संग्रहीत. शीध्र प्रकाश्य: ग़ज़ल संग्रह, बाल-गीत संग्रह, गीत संग्रह तथा उपन्याससम्प्रति स्वतंत्र लेखन तथा चित्रकला, सपंर्क: मोबाईल: 09810224571 ईमेल - vigyanvrat@gmail.com वेबसाइट- www.vigyanvrat.com