संबंधित लेख
मोहब्बत
मैंने उन लम्हों से मोहब्बत की है… मिले थे जब हम तो क्या कहें, तुम्हारी अदाओं का असर! सूरत दिखाकर यूँ छुप जाना , तुमने तो बस शरारत की है! पर मैंने उन लम्हों से मोहब्बत की है! तुम्हारे बाद याद करके तुम्हें, फिर अकेले में मुस्कुराना! तुम्हारा कल आने का वादा, पर फिर लौट […]
कल्पना
अभी उम्र वाकी बहुत है प्रिये , तुम न रूठो,अभी ज्योति मेरे नयन में। इधर कल्पना के सपने हम सजाते, उधर भाव तेरे मुझे है बुलाते, यहां प्राण, मेरी न नैया रूकेगी, बहुत बात होगी, न पलकें झुकेंगी अभी राह मेरी न रोको सुहानी, तुम्हीं रूठती हो, नहीं यह जवानी। अभी गीत की पंक्तियां शेष […]
गतिशीलता का गीत
सकल दुखों को परे हटाकर,अब तो सुख को गढ़ना होगा ! डगर भरी हो काँटों से पर,आगे को नित बढ़ना होगा !! पीर बढ़ रही,व्यथित हुआ मन, दर्द नित्य मुस्काता अपनाता जो सच्चाई को, वह तो नित दुख पाता किंचित भी ना शेष कलुषता,शुचिता को अब वरना होगा ! डगर भरी हो काँटों से पर,आगे […]