समाचार

हिंदी दिवस पर ओमप्रकाश प्रजापति को सम्मानित किया

15 सितंबर 2019 को साहित्य मंडल, नाथद्वारा (राजस्थान )के तत्वावधान में  तीन दिवसीय ‘हिंदी लाओ -देश बचाओ’ समारोह का आयोजन किया गया, इस आयोजन में साहित्य मंडल द्वारा देश के कोने-कोने से आए अनेक साहित्यकारों, साहित्य प्रेमियों, बुधिजिवियो को हिंदी दिवस पर सम्मानित किया तथा इस अवशर पर पत्र-पत्रिकाओं, संस्था प्रकाशन प्रदर्शनी लगाई और समसामयिक विषयो पर वाचनालय किया, अनेक पत्र- पत्रिकाओं समेत ”इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” एवं ”ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” से सम्मानित, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका “ट्रू मीडिया” सितम्बर – 2019 अंक जो श्री हेम पन्त (कला और साहित्य का सुपरिचित नाम) के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक का लोकार्पण करते श्री रोशन पटेल ( पुलिस अधीक्षक- नाथद्वारा,राजस्थान ), श्री चेतन कुमार त्रिपाठी ( सीनियर सपंदा अधिकारी,नाथद्वारा,राजस्थान ), श्री श्यामजी देवपुरा ( प्रधानमंत्री- साहित्य मंडल), दोहाकार मनोज कामदेव, साहित्यकार श्यामल भट्टाचार्य, ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति एवं अन्य गणमान्य साथीगण के कर कमलो द्वारा हुआ | इस मौके पर 15 सितंबर को ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति को विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंचासीन किया | इस अवसर पर देश के कोने-कोने से आए अनेक साहित्यकारों, साहित्य प्रेमियों, बुधिजिवियो समेत  बंगाल से आए श्री श्यामल भट्टाचार्य जी को तथा गाजियाबाद के वरिष्ठ दोहाकार श्री मनोज कामदेव को भी सम्मानित किया,  ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति के कर कमलों द्वारा अनेक दूरदराज से आए साहित्यकारों को भी सम्मानित किया एवं साहित्यकारों की पुस्तकों में हस्ताक्षर भी किये | साहित्य मंडल के प्रधानमंत्री श्री श्याम देवपुरा जी, विट्ठल पारीक  ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति को उत्तरी भेट कर सम्मानित किया |