पर्यावरण

स्वच्छता के स्लोगन

प्रदूषण से पीड़ित लगते गाँव -शहर बेजान
स्वच्छता से होगी अब गाँव -शहर की पहचान

गंदगी न फैलाओ बताओ सबको साफ -सफाई के गुर
साफ-सफाई करते रहो नहीं तो हो जाओगे रोने को मजबूर

कचरों से भरा हो यदि रास्ता हमारा
सफाई से सुंदर बनेगा नगर न्यारा

साफ-सफाई के लिए हुआ ये केसा अजब कमाल
स्वच्छता के लिए हटाया सबने प्रदूषण का जाल

आइये साफ- सफाई करके दिखाए
नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए

कचरा गाँव -शहर फैलाने से मच्छर सुनाएंगे राग
बीमारिया पनपेगी ,लग जायेगा प्रदूषण का दाग

सफाई करने से नगर में उजियारा छाया
कचरे से मुक्त नगर सबके मन को भाया

गाँव -शहरों में लग गए साफ -सफाई के काम
स्वच्छता के लिए होगा नगर का रोशन नाम

रखे स्वच्छता यही स्वस्थ्यता का आधार है
सुन्दर गाँव -शहर बनने के यही तो आसार है

स्वच्छता सन्दरता के लिए साफ -सफाई करते रहो
नगर हो प्रदूषण से मुक्त कुछ ऐसा काम करते रहो

आओ मिल जुलकर स्वच्छता अभियान के गीत गाए
स्वच्छता अभियान हो सफल मिलकर खुशिया मनाए

स्वच्छता होगी तभी तो कुछ बात होगी
स्वच्छ नगरों में यही गिनती खास होगी

स्वच्छता अभियान से जागरूकता लाए
साफ -सफाई करने में मिलकर हाथ बटाए

संजय वर्मा ‘दृष्टि’

*संजय वर्मा 'दृष्टि'

पूरा नाम:- संजय वर्मा "दॄष्टि " 2-पिता का नाम:- श्री शांतीलालजी वर्मा 3-वर्तमान/स्थायी पता "-125 शहीद भगत सिंग मार्ग मनावर जिला -धार ( म प्र ) 454446 4-फोन नं/वाटस एप नं/ई मेल:- 07294 233656 /9893070756 /antriksh.sanjay@gmail.com 5-शिक्षा/जन्म तिथि- आय टी आय / 2-5-1962 (उज्जैन ) 6-व्यवसाय:- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग ) 7-प्रकाशन विवरण .प्रकाशन - देश -विदेश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में रचनाएँ व् समाचार पत्रों में निरंतर रचनाओं और पत्र का प्रकाशन ,प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक " खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 65 रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत की और से सम्मान-2015 /अनेक साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित -संस्थाओं से सम्बद्धता ):-शब्दप्रवाह उज्जैन ,यशधारा - धार, लघूकथा संस्था जबलपुर में उप संपादक -काव्य मंच/आकाशवाणी/ पर काव्य पाठ :-शगुन काव्य मंच