कविता

जख्म

भर जाते होंगे वक़्त के साथ यादों के गहरे जख्म भी ,
भुला देता होगा आसमान भी बूंदों की बेबफाई को तल्खियों के बाद ।

चला जाता होगा पतझड़ का मौसम भी एक समय के बाद ,
भर आता होगा ह्रदय भी समुद्र का नदी से बिछुड़ने के बाद ।

जख्मों का क्या लेना देना वक़्त की रहगुजारियों के साथ ,
चले आते हैं सरपट नहीं देखते उम्र की सीमा रेखा का तनाव ।

छलक जाता है पैमाना भी सब्र का एक उम्र के बाद
जाने किस दुनिया के होते हैं वो हसीन खूबसूरत अल्फाज ।

आँसूओं की नापाक कोशिशें भी पाक हो जाती हैं
जिस्म के बदलते हुए खूबसूरत अंदाज की सफेदपोशी के बाद ।

फना हो जाते हैं अक्सर साहिल लहरों की कशमकश में ,
डोर दिलों की खींचते हुए हमउम्र की तलाश के बाद।
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़

*वर्षा वार्ष्णेय

पति का नाम –श्री गणेश कुमार वार्ष्णेय शिक्षा –ग्रेजुएशन {साहित्यिक अंग्रेजी ,सामान्य अंग्रेजी ,अर्थशास्त्र ,मनोविज्ञान } पता –संगम बिहार कॉलोनी ,गली न .3 नगला तिकोना रोड अलीगढ़{उत्तर प्रदेश} फ़ोन न .. 8868881051, 8439939877 अन्य – समाचार पत्र और किताबों में सामाजिक कुरीतियों और ज्वलंत विषयों पर काव्य सृजन और लेख , पूर्व में अध्यापन कार्य, वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन यही है जिंदगी, कविता संग्रह की लेखिका नारी गौरव सम्मान से सम्मानित पुष्पगंधा काव्य संकलन के लिए रचनाकार के लिए सम्मानित {भारत की प्रतिभाशाली हिंदी कवयित्रियाँ }साझा संकलन पुष्पगंधा काव्य संकलन साझा संकलन संदल सुगंध साझा संकलन Pride of women award -2017 Indian trailblezer women Award 2017