धर्म-संस्कृति-अध्यात्मसामाजिकस्वास्थ्य

सतरंगी समाचार कुञ्ज-19

आप लोग जानते ही हैं, कि ‘सतरंगी समाचार कुञ्ज’ में सात रंगों के समाचार हम लिखते हैं, शेष रंगों के समाचार कामेंट्स में आपकी-हमारी लेखनी से लिखे जाएंगे. आइए देखते हैं इस कड़ी के सात रंग के समाचार-

1.सुपरहीरो ‘वायु’ 

कोरोना कॉमिक्स / बच्चों के मन से वायरस का खौफ दूर करने वाली मैग्जीन का सुपरहीरो ‘वायु’ देगा सवालों के जवाब और स्ट्रेस दूर करेगा

हेल्थ डेस्क. कोरोना वायरस पर बच्चों के सवालों के जवाब और जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार ने कोरोना कॉमिक्स रिलीज की है। कॉमिक्स में बेहद आसान भाषा में वायरस से जुड़े सवालों के जवाब दिए गए हैं। इसमें सुपरहीरो वायु और कोरोना के बीच जंग दिखाई गई है। वायु बच्चों का दोस्त और उन्हें जागरुक करता है। 22 पेज की इस मैग्जीन को नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ने छात्रों के साथ मिलकर तैयार किया है

2.कोरोना से जंग और विदेश-
कोरोना से जंग / विदेशों में बसे राजस्थानियों ने बताया- सिंगापुर ने फ्री सेफ्टी किट बांटी, सिडनी ने आर्थिक मदद दी, स्पेन ने सेल्फ स्टर्लाइजेशन किया
श्रेय मेहता के मुताबिक, सिंगापुर में स्थितियां अब नियंत्रण में हो रही हैं। क्योंकि, हमने बीमारी को मुंह नहीं लगाया। यहां हर मॉल, मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले का चेकअप हुआ है। हर आदमी को मास्क और सैनिटाइजर फ्री में बांटे गए। हेल्थ टीम ने जगह-जगह कैंप लगा रखे हैं। अब तो सरकार ने एक ‘कोविड-एप’ शुरू कर दिया है। ब्लूटूथ से पता लग जाता है कि कोई किस मरीज के पास से तो नहीं गुजरा।

3.महामारी का अंदेशा सही निकला-
महामारी / माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कोरोना जैसे खतरे की चेतावनी 5 साल पहले ही दी थी
वॉशिंगटन. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के दूसरे बड़े अमीर बिल गेट्स ने कोरोनावायरस जैसे खतरे की चेतावनी 5 साल पहले ही दे दी थी। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में अफ्रीका में इबोला वायरस के संकट के वक्त गेट्स ने एक कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगले कुछ दशकों में 1 करोड़ लोगों की मौत की वजह कोई युद्ध या मिसाइल नहीं बल्कि तेजी से फैलने वाला कोई वायरस हो सकता है।

4.शाबाश केरल हाईकोर्ट
कोरोना / केरल हाईकोर्ट ने ऑनलाइन शराब बिक्री की याचिका खारिज की, याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाया

कोच्चि. केरल के एक व्यक्ति ने शराब की ऑनलाइन बिक्री के शुरू कराने के लिए केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शुक्रवार को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिका खारिज करते हुए नाराजगी भी जाहिर की है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। यह राशि मुख्यमंत्री राहत कार्य के लिए दो हफ्ते में देनी होगी। कोर्ट ने कहा, वह सिर्फ जनहित की याचिकाओं पर विचार करता है। याचिकाकर्ता ने अपने निजी हित के लिए कोर्ट में याचिका लगाई जिसकी निंदा की जानी चाहिए।

याचिका लगाने वाले व्यक्ति की दलील थी, कोरोना के कारण शराब की दुकानों में लगने वाली भीड़ से बचने के लिए इसकी होम डिलीवरी की जानी चाहिए। इससे पीने वाले भीड़ के संपर्क में आने से बच सकेंगे। अलूवा के रहने वाले याचिकाकर्ता जी ज्योतिष ने याचिका में कहा था कि ऐसा ही खतरा दूसरे लोगों को भी है। इस कारण हाईकोर्ट राज्य के आबकारी विभाग को आदेश दे कि शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू करवाए।

5.कोरोना वायरस से लड़ रहे सभी को सलाम-
सबकुछ बंद है… पर वे कोरोना वायरस से लड़ रहे…सलाम कीजिए
भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। लोगों से घर में रहने की अपील की गई है। लेकिन इस दौरान कुछ जरूरी सर्विस चालू हैं। इसमें शामिल लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए ड्यूटी निभा रहे हैं। इन्हीं में से कुछ को हम आपसे मिलवा रहे हैं।
.सेना अपना काम कर रही है। इन लोगों को हमें सलाम करना चाहिए।. मदद में पीछे नहीं पुलिस. कोरोना से बचने को साफ-सफाई जरूरी है, लेकिन यह काम इनकी मजबूरी। कोरोना के साथ-साथ दुश्मनों से भी देश की सुरक्षा जरूरी। पेट्रोल पंप पर काम करते कर्मचारी भी अपने काम में मुस्तैद हैं. इन लोगों को हमें सलाम करना चाहिए। समर्थन के लिए तालियां तो बनती हैं, लेकिन अपना और सबका ध्यान रखते हुए.

6.झूठ मत बोलिए, मत फैलाइए-
कोरोना का खौफ: झूठ फैलाने पर शख्स के खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज
देशभर में कोरोना (coronavirus) मरीजों की संख्या 387 हो गई है। वहीं 7 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ झूठ फैलाने पर एनएसए के तहत शिकायत दर्ज की है।
कोरोना को लेकर लोगों में पहले से ही खौफ है, ऐसे में झूठ फैलाने पर गुजरात पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ कार्रवाई की
गुजरात पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया, टोरंटो से आबू-धाबी होते हुए भारत लौटा था
शख्स ने दावा किया था कि वल्लभभाई इंटरनैशनल एयरपोर्ट में उसकी कोई थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हुई थी, सीसीटीवी में निकला गलत

7.कोरोना से बचाव के लिए कारगर दिनचर्या-
वायरस हारेगा इम्यूनिटी बढ़ेगी, घर में रहने के दौरान ऐसा होना चाहिए आपका शेड्यूल
यहां हम दिनचर्या से जुड़े उन आसान कामों और उनके प्रभाव के बारे में बात करेंगे, जिन्हें आप घर में रहकर कर सकते हैं और अपने शरीर को Covid-19 से लड़ने के लिए तैयार कर सकते हैं।
1.प्रोटीन डायट से भरपूर नाश्ता कीजिए
2.कुछ देर धूप में जरूर बिताएं
3.मेडिटेशन करें और खुश रहें
4.प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आप डांस, म्यूजिक, मेडिटेशन, भजन-कीर्तन और पसंदीदा किताबों की मदद ले सकते हैं
5.योग और एक्सर्साइज करें
6.8 से 9 घंटे की नींद लें

कुछ फटाफट सुर्खियां-

1.सिक्किम / बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स ने चार महीने में 360 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज बनाया, लोगों के लिए खोला
2.कोराेनावायरस / ठीक हुए मरीज की एंटीबॉडीज से बनी दवाई TAK 888 बचाव में कारगर होगी, वायरस को भी खत्म करेगी
3.कोरोना कॉमिक्स / बच्चों के मन से वायरस का खौफ दूर करने वाली मैग्जीन का सुपरहीरो ‘वायु’ देगा सवालों के जवाब और स्ट्रेस दूर करेगा
4.अमेरिका / चीन से पहले इटली में पाए गए थे निमोनिया के अजीब केस, वैज्ञानिकों का दावा- यह कोरोनावायरस भी हो सकता है
5.वियतनाम / युवक ने पीठ पर गर्लफ्रेंड का परमानेंट पोर्ट्रेट बनवाया, इसमें 24 घंटे लगे; फोटो वायरल
6.छत्तीसगढ़ / 71 साल के डीडी साहू ने 54 साल पहले कबड्‌डी क्लब खोला, महिला खिलाड़ियों को घर पर रखकर ट्रेनिंग दे रहे हैं
7.ग्रंथ / शंख, घंटी, थाली व ताली बजाने से वातावरण में होता है कंपन, इससे कीटाणु खत्म होते हैं

आशा है आपको सतरंगी समाचार की यह कड़ी भी पसंद आई होगी. आप भी कामेंट्स में विभिन्न रंगों के ऐसे अनोखे-रोचक-जागरूकता से ओतप्रोत सकारात्मक समाचार लिख सकते हैं.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

4 thoughts on “सतरंगी समाचार कुञ्ज-19

  • लीला तिवानी

    प्रिय मनमोहन भाई जी, बहुत समय बाद आपकी प्रतिक्रिया पढ़ने को मिली. आपकी रचनाओं की तरह आपकी प्रतिक्रिया भी अत्यंत प्रोत्साहक है. यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ, कि आपको हमारी इस श्रंखला से बहुत कुछ जानने के लिये मिलता है और ज्ञान बढ़ने की प्रेरणा भी. यही इस श्रंखला की विशेषता है. तचना का संज्ञान लेने, इतने त्वरित, सार्थक व हार्दिक कामेंट के लिए हृदय से शुक्रिया व धन्यवाद.

  • मनमोहन कुमार आर्य

    सादर नमस्ते जी। आज मैं बहुत दिनों बाद इस साईट पर उपस्थित हुआ हूँ। आपका यह लेख देख कर प्रसन्नता हुई। लेख में आपने जो जानकारी दी है वह ज्ञानवर्धक, प्रेरक एवं रोचक है। सादर।

    • लीला तिवानी

      प्रिय मनमोहन भाई जी, बहुत समय बाद आपकी प्रतिक्रिया पढ़ने को मिली. आपकी रचनाओं की तरह आपकी प्रतिक्रिया भी अत्यंत प्रोत्साहक है. यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ, कि आपको हमारी इस श्रंखला से बहुत कुछ जानने के लिये मिलता है और ज्ञान बढ़ने की प्रेरणा भी. यही इस श्रंखला की विशेषता है. तचना का संज्ञान लेने, इतने त्वरित, सार्थक व हार्दिक कामेंट के लिए हृदय से शुक्रिया व धन्यवाद.

  • लीला तिवानी

    गुजराती में समझाया कोरोना से बचने का उपाय, पीएम नरेंद्र मोदी को आया पसंद
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ट्वीट इतना पंसद आया कि उन्होंने उसे रीट्वीट किया है। दरअसल, उसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है। उसमें लिखा गया है कि को: कोई, रो: रोड पर, ना: ना निकले… सुरक्षित दूरी बनाए रखें…

Comments are closed.