कविता

जा रही है गाँव झुनिया

जा रही अब गाँव झुनिया ।

एक गठरी शीश पर है,
देह दुर्बल पाँव भारी,
काँख मुन्ना को दबाए,
एक उँगली थाम मुन्नी,
साथ चलती जा रही है,
पेट चूहे कूदते हैं,
तैरते हैं प्रश्न कितने,
व्योम उर वातावरण में ।
शाम सुबहो-दोपहर को,
जिन घरों में माँज करके,
नित्य बर्तन वो जुठीले,
पालती परिवार अपना,
एक दिन उसके अचानक,
शब्द कानों में पड़े थे,
मेम साहब कह रही थीं,
‘आज से आना नहीं घर,
और अपनी सेलरी ले ।’
एक झटका खा चुकी थी,
दूसरा करता प्रतीक्षा,
लौट आई रूम अपने,
द्वार पर गृह स्वामिनी ने,
और दी चेतावनी इक,
‘रूम को खाली करो तुम,
दो किराया शेष सारा ।’
सेलरी पल्लू बँधी जो,
सामने सारी दिया रख,
रिक्त राशन के कनस्तर,
कुछ जरूरी प्रश्र करते,
एक पैसा टेट है क्या?,
और उत्पादक नहीं हम ।
छोड़ लघु जोड़ी गृहस्थी,
बाँधकर सामान थोड़ा,
चल रही है राह पैदल ‌।
जिन करों से ले रहे थे,
कुछ दिनों पहले पड़ोसी,
दूध शक्कर चाय पत्ती,
आज कर ठिठके सकुचते वो,
ले रहे जो दान भोजन,
नीतियाँ सारे नियम भी,
सामने बौने क्षुधा के,
हो गए नत स्वाभिमानी,
पेट की जो आग धधकी,
इक महीने पूर्व पति जो,
छोड़कर दामन चला था,
भाग्य आगे ठोंककर खम,
ली चुनौती मान उसने,
ठोकरें लेकिन चतुर्दिक,
आज उसको मिल रही हैं,
पर कहाँ मानी पराजय,
पथ हजारों मील लम्बा,
आस ले मन जा रही है,
बाल भी फुसला रही है ।

पीयूष कुमार द्विवेदी ‘पूतू’

पीयूष कुमार द्विवेदी 'पूतू'

स्नातकोत्तर (हिंदी साहित्य स्वर्ण पदक सहित),यू.जी.सी.नेट (पाँच बार) जन्मतिथि-03/07/1991 विशिष्ट पहचान -शत प्रतिशत विकलांग संप्रति-असिस्टेँट प्रोफेसर (हिंदी विभाग,जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट,उत्तर प्रदेश) रुचियाँ-लेखन एवं पठन भाषा ज्ञान-हिंदी,संस्कृत,अंग्रेजी,उर्दू। रचनाएँ-अंतर्मन (संयुक्त काव्य संग्रह),समकालीन दोहा कोश में दोहे शामिल,किरनां दा कबीला (पंजाबी संयुक्त काव्य संग्रह),कविता अनवरत-1(संयुक्त काव्य संग्रह),यशधारा(संयुक्त काव्य संग्रह)में रचनाएँ शामिल। विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। संपर्क- ग्राम-टीसी,पोस्ट-हसवा,जिला-फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)-212645 मो.-08604112963 ई.मेल-putupiyush@gmail.com