सामाजिक

सौंदर्य के स्थाई चिन्ह

प्लोरिडा के चार्ल्स हेल्केम को वर्ल्ड रिकार्ड्स की और सर्वाधिक टैंटू पुरुष वर्ग में एवं उनकी पत्नि शार्लोट गुटेनबर्ग ने भी महिला वर्ग में सर्वाधिक अपने शरीर पर रंग बिरंगे टैंटू बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा लिया है।युवा वर्ग के अलावा हर उम्र के लोगो में टैंटू बनवाने की दीवानगी देखी जा सकती है।रिकार्ड की बराबरी या रिकार्ड तोड़ने की होड़ के अलावा विदेशो में टेटू यानि गोदना कला सौंदर्य की चकाचोंध को बढ़ावा देने व् अपने को जो अच्छा लगे उन चिन्हों को शरीर पर बनाए जाने का चलन जोरो पर है ।विदेशो में ये कला फैशन का रूप ले चुकी है |पुरुष और महिलाएं एवं व्यस्क बच्चे भी गोदना (टैंटू  ) बनवाते है।ग्रामीण क्षेत्रों में गोदना कला  को लोग वर्षो से बनवाते आ रहे है किन्तु वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रो में इस कला का चलन धीरे धीरे कम होता दिखाई दे रहा है।फिल्म “अशोका ” में हीरो -हीरोइन ने भी अपने शरीर पर टैंटू बनाकर सौंदर्य को बढावा दिया था।गोदना कला  यानि सौंदर्य के वे चिन्ह जिनसे स्थाई रूप से सजने -सँवरने हेतु रोजाना से निजात मिलती थी।कई गोदना कलाकार गोदना के चलन कम होने से दुखी है।वे स्वयं की तैयार की गई या पारंपरिक चित्रकारी को प्रयोग में लाते है|विदेशो में इसका प्रभाव बरक़रार है किन्तु यहाँ धीरे -धीरे कम होता दिखाई दे रहा है।गोदना कला कम हो जाने से गोदना कला को बनाने वाले के रोजगार पर भी इसका असर पड़ा है |
— संजय वर्मा “दॄष्टि”

*संजय वर्मा 'दृष्टि'

पूरा नाम:- संजय वर्मा "दॄष्टि " 2-पिता का नाम:- श्री शांतीलालजी वर्मा 3-वर्तमान/स्थायी पता "-125 शहीद भगत सिंग मार्ग मनावर जिला -धार ( म प्र ) 454446 4-फोन नं/वाटस एप नं/ई मेल:- 07294 233656 /9893070756 /antriksh.sanjay@gmail.com 5-शिक्षा/जन्म तिथि- आय टी आय / 2-5-1962 (उज्जैन ) 6-व्यवसाय:- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग ) 7-प्रकाशन विवरण .प्रकाशन - देश -विदेश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में रचनाएँ व् समाचार पत्रों में निरंतर रचनाओं और पत्र का प्रकाशन ,प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक " खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 65 रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत की और से सम्मान-2015 /अनेक साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित -संस्थाओं से सम्बद्धता ):-शब्दप्रवाह उज्जैन ,यशधारा - धार, लघूकथा संस्था जबलपुर में उप संपादक -काव्य मंच/आकाशवाणी/ पर काव्य पाठ :-शगुन काव्य मंच