कविता

तपस्या

तपस्या एक साधना है
जिसके माध्यम से
जीवन को नियंत्रित निर्देशित व संयमित करते हैं

बहुत आवश्यक है
जीवन पथ पर तपस्या का महत्व
अनावश्यक इच्छाओं जरूरतों से दूरी बनाए रखने के लिए
जो मोह पाश के जाल में बांधती है

तपस्या हमें सुदृढ और सोने सा निखारती है
जिसके उपरांत हम
अपने कर्मो, आदर्शों धार्मिक अनुसरण द्वारा
जिंदगी के हर अनुकूल प्रतिकूल परिस्थितियों में
सहजता से संतुलन बनाए रखते है

तपस्या एक तप है ईश्वरतुल्य
जिसमें समाहित होकर मानव आत्मशुद्धि के साथ-साथ
घर, परिवार, समाज, देश, दुनिया हर जगह
अपनी ख्याति प्राप्त करता है

तपस्या प्रेम भी है
जिसके आकर्षण से मन के विकार नष्ट होते है
और अंतस में
स्नेह, प्रेम की अविरल धारा प्रवाहित होती है
जो स्वार्थ की भावना से परे होती है

— बबली सिन्हा

*बबली सिन्हा

गाज़ियाबाद (यूपी) मोबाइल- 9013965625, 9868103295 ईमेल- bablisinha911@gmail.com