कविता

मजदूर का जीवन

मेहनत की दौड़ लगाते हम हैं
पत्थर को तरासते हम हैं
कुदरत के कहर को झेलते हम हैं
फुटपाथों पर सोते हम हैं
ओस की बूंदों के जैसें
रोज धरा पर गिरते हम हैं
आंखें नीची करके,आंखों में अश्रु को लेके
दहशत में जीवन जीते हम हैं
यौवन के दहसी भेड़ियों में
प्रतिदिन शोषित होते हम हैं
कभी बेबस,भूखे पेट के खातिर
विधवा सा जीवन जीते हम हैं
इन सारे आपाथापी में
मां की ममता भी बिक जाती
स्तन का दूध भी सूख जाता हैं
दो जून की रोटी के खातिर
चेहरे की लालिमा बूझ जाती हैं
पता नहीं होता हमको को
परिवार का सुख क्या होता हैं
 एक समानता हैं लेकिन
लिंग भेद नहीं पाया जाता
अल्हड़पन का पता नहीं
पर खुद्दारी में हम  जीते हैं
बारिश का मौसम क्या होता हैं
ठंडी, गर्मी क्या होती हैं
लाज,शर्म कहते किसको हैं
ऊंच–नीच, औ सत्य –असत्य का
भेदभाव का क्या होता हैं
इस सबका एहसास नहीं हमको
फ़र्क नहीं क्या लोग हैं कहते
हर बिपदा में कर्तव्य हैं मेरा
अपने स्वाभिमान का पालन करना
भूखा पेट कितना भी हो
पर ईमान से नहीं डगमगाना हैं
अपने जीवन का मोक्ष यही हैं
मेहनत की रोटी खाना हैं
हम जिस दिन न होगे
राजा का दरबार न होगा
देश का कोई काम न होगा
ईश्वर का गुणगान न होगा
धरा के जितनी शक्ति ही
हम मजदूरों में पाई जाती
इसलिए हम गाली सुनते
सहते मार भी खाते हैं
कभी– कभी तो मृत शैया पर
 हम सो भी जाते हैं
एक मजदूर ही ऐसा हैं
जो अपने बीबी बच्चों संग
देश का बोझा ढोता हैं
गंगा के जैसे पावन हो
हर मजदूर अपना जीवन जीता है!
— रेशमा त्रिपाठी 

रेशमा त्रिपाठी

नाम– रेशमा त्रिपाठी जिला –प्रतापगढ़ ,उत्तर प्रदेश शिक्षा–बीएड,बीटीसी,टीईटी, हिन्दी भाषा साहित्य से जेआरएफ। रूचि– गीत ,कहानी,लेख का कार्य प्रकाशित कविताएं– राष्ट्रीय मासिक पत्रिका पत्रकार सुमन,सृजन सरिता त्रैमासिक पत्रिका,हिन्द चक्र मासिक पत्रिका, युवा गौरव समाचार पत्र, युग प्रवर्तकसमाचार पत्र, पालीवाल समाचार पत्र, अवधदूत साप्ताहिक समाचार पत्र आदि में लगातार कविताएं प्रकाशित हो रही हैं ।