कविता

ज़द बनाम हद

कोरोना ने
अनधिकार अधिकार
कर लिया हमारी साँसों पर
मिलना जुलना, हाथ मिलाना
गले लगना और लगाना
प्यार से अथवा तिरस्कार से
रोक दिया
रोक दिया घर से बाहर निकलना
बाजार में लार टपकाना
फिसलना, निरर्थक घूमना
अखाद्य और खाद्य को खाना
घर न आने के सौ सो बहाने बनाना
रोक दिया
रोक दिया रिश्तों का
नाजायज़ व्यापार
एक एक द्वारा छल से बसे
कई परिवार….. संसार।
किन्तु यह कोरोना
नॉवेल ही नहीं बल्कि नोबल भी है
धर्माचरण का पोषक भी है यह
सफाई से रहने वाले
स्पर्श न करने वाले
चेहरे को ढकने वाले
इधर उधर न थूकने वाले
संयम से जीने वाले
और जूठा न खाने पीने वाले
हैं जो लोग
उनको नहीं सताती
न छेड़े कोई तो
लाज से खुद ही मर जाती।
इसलिए
है प्रबुद्ध लोगों
मत रोको कोरोना को
बल्कि रोक लो अपने आप को
और अपनों को भी
न जाओ कोरोना की ज़द में
आओ रे आओ
सामाजिक दूरी बनाकर
रह लें हम सब अपनी हद में
अपनी ही हद में।
— डॉ अवधेश कुमार अवध

*डॉ. अवधेश कुमार अवध

नाम- डॉ अवधेश कुमार ‘अवध’ पिता- स्व0 शिव कुमार सिंह जन्मतिथि- 15/01/1974 पता- ग्राम व पोस्ट : मैढ़ी जिला- चन्दौली (उ. प्र.) सम्पर्क नं. 919862744237 Awadhesh.gvil@gmail.com शिक्षा- स्नातकोत्तर: हिन्दी, अर्थशास्त्र बी. टेक. सिविल इंजीनियरिंग, बी. एड. डिप्लोमा: पत्रकारिता, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग व्यवसाय- इंजीनियरिंग (मेघालय) प्रभारी- नारासणी साहित्य अकादमी, मेघालय सदस्य-पूर्वोत्तर हिन्दी साहित्य अकादमी प्रकाशन विवरण- विविध पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन नियमित काव्य स्तम्भ- मासिक पत्र ‘निष्ठा’ अभिरुचि- साहित्य पाठ व सृजन