बाल कविता

जल संरक्षण

जल संरक्षण अभियान चलाओ
देश में पानी की बचत कराओ
नदियाँ और तालाब में
कुएँ में और नहर में
टंकी में और गड्ढे में
इनमें पानी की बचत कराओ
पानी अपने काम में लो
ना कि यूँ ही फेंकते रहो
नदियाँ नहरें कुएँ तालाब हैंडपंप टूयूबैल
इन सबसे हमें पानी मिलता
अगर तुम यूँ ही पानी फेंकते रहोगे
तो तुमको पानी पड़ेगा खोजना।
— यशविनी