कथा साहित्यलघुकथा

अधूरी कथा

डॉ. पॉल !
वे लेखक , कवि , वैज्ञानिक और समाजसेवी हैं ! वह अपने प्रयोगशाला में एक ऐसा यन्त्र बना चुके है , जो मानव हित कारी है ।

3031 के वैज्ञानिकों में उनका नाम लेकर लोग भारत के साथ अपनी इज्जत को दो-गुना महसूस करते , हर मनुष्य अपने बच्चों को कहते — पढ़ो बेटा-पढ़ो पॉल जैसे बनो !

उनका यह यन्त्र जिन्हें आज वह मीडिया के सामने पेश करने वाले थे और वे पेश करने जा रहे है — डॉ. पॉल ने वैज्ञानिक – मित्रों और मीडिया के सामने एक ऐसा पेन पेश किया है जो उनके आवाजों के पासवर्ड से ओपन होता है , वे आगे बताते जा रहे थे ।

यह ‘पेन’ उनकी आवाज को सुनकर , तुरंत कार्य करना प्रारम्भ कर देता है — इस पेन से अल्ट्रावायलेट रे निकलती है जो सूर्य के प्रकाश से निकलती है जो मानव के लिए घातक है और इस रे की रेंज 10 लाख किलोमीटर वे बता रहे थे , यह डिवाइस धीमी आवाज पर भी रिप्लाई देता और रे निकलता है पर डॉ. पॉल के अनुसार यह पेन आतंवादियों के हाथ आ गया तो बेहद खतरनाक होगा क्योंकि यह मोटी-दिवार,पानी आदि को छेद कर अपनी रे से इंसानों में कैंसर जैसी भयानक बीमारी पैदा कर सकती है —इतना कहने के साथ ही उसने पॉकेट से पेन निकालकर दिखाया पर बिना प्रैक्टिकल किये ब्लूटूथ माइक सेंटर से नीचे आते हुए कार में बैठ गए पर पत्रकार उनके पीछे कुछ सवाल के जवाब जानने के लिए ‘ब्लूटूथ रिकॉर्डर’ लेकर उनके पास पहुँचे पर तब तक उनकी कार काफी दूर निकल गयी….

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.