मुक्तक/दोहा

मुक्तक

सिर पर गठरी हाथ में बखरी और पाँव में छाले हैं।
गया कमाने था सुख रोटी जी पानी के भी लाले हैं।
पैदल चलना मर खप जाना यही भाग्य में है तेरे-
पीस दिया तूने सोलह व्यंजन अब न बचे निवाले हैं।।

रास्तों को छोड़कर जाता कहाँ है आदमी।
बस तनिक विश्राम कर फिर चल पड़ा है आदमी।
आदमी से आदमी ही पूछता है रास्ता-
मंजिलों की खोज में कब से खड़ा है आदमी।।

— महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ