लघुकथा

ऑपरेशन विजय (लघुकथा)

पिताजी ने विजय की वकालत करने की बात मान ली थी । एलएलबी के अंतिम साल की परीक्षा भी महीने भर बाद होती, लेकिन जब किस्मत में करिया कुत्ता काट ले, तो हो क्या सकता है ? घटना यह हुआ कि परीक्षा के समय सीनियर्स जूनियर्स में झगड़े हो गए, झगड़े की वजह कभी भी कुछ खास नहीं होती है, लेकिन यहाँ कुछ खास थी, किसी सीनियर लड़के ने जूनियर लड़की को एग्जाम के एक दिन पहले छेड़ दिया, घटनायें बढ़ गयी और अगले दिन यानी परीक्षा में जूनियर्स के ग्रुप ने एग्जाम देते हुए सीनियर्स की कॉपी और प्रश्नपत्रों को टुकड़े-टुकड़े कर दिए। घटनायें बढ़ती और एग्जाम उस साल कैंसिल हो गई । एलएलबी के परीक्षार्थी जेल पहुँच गए, विजय भी!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.