विज्ञान

गणितीय नियम : भिन्नों को शीघ्र आरोही-अवरोही क्रम में करने का अद्भुत नियम

नियम :-

अगर अंश का अंक, हर के अंक से कम हो, तो उक्त भिन्नों में बड़ा-छोटा भिन्न ज्ञात करने के लिए अग्रांकित पद्धति अपनाएंगे :-

(A) 10/11, 11/13, 14/15, 17/21 में बड़े भिन्न कौन ?

(a) हर में अंश घटाने पर प्राप्त = 1, 2, 1, 4
(b) हर में अंश जोड़ने और प्राप्त = 21, 24, 29, 38

घटाने वाले क्रम में सबसे अधिक अंक (4) वाले भिन्न (17/21) सबसे छोटी भिन्न है, उससे पूर्व अंक (2) वाले भिन्न (11/13) अब समान अंक (1) रहने के कारण जोड़ने वाले क्रम देखेंगे, जिसमें (1) वाले अंक में (29) सबसे अधिक है, जिनके भिन्न (14/15) सबसे बड़ी भिन्न और इसके बाद (10/11) दूसरी बड़ी भिन्न होगी ।

इसके विपरीत अगर अंश का अंक, हर के अंक से ज्यादा हो तो उक्त भिन्नों में बड़ा-छोटा भिन्न ज्ञात करने के लिए अग्रांकित पद्धति अपनाएंगे :-

(B) 11/10, 15/12, 13/9, 10/9 में बड़े भिन्न कौन ?

(a) अंश में हर घटाने पर प्राप्त = 1, 3, 4, 1
(b) अंश में हर जोड़ने पर प्राप्त = 21, 27, 22, 19

घटाने वाले क्रम में सबसे अधिक अंक (4) वाले भिन्न (13/9) सबसे बड़ी भिन्न है, उसके बाद वाला अंक (3) के भिन्न (15/12)  होंगे, अब समान अंक (1) रहने के कारण जोड़ने वाले क्रम देखेंगे, जिसमें (1) वाले अंक में (19) सबसे कम है, इसलिए यह भिन्न (11/10) में बड़ी भिन्न (10/9) होंगे।
[नोट : इस नियम की खोज मैंने (Sadanand Paul) 1987 में किया था]

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.