विज्ञान

संख्या 2520 है ‘सदानंद संख्या’

संख्या “2520” ऐसी लघुत्तम संख्या व सबसे छोटी संख्या (Smallest Number) है, जो कि अंक 1 से लेकर अंक 10 तक के सभी अंकों (Digits) से विभाजित हो जाते हैं, अर्थात 2520 नामक संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 से विभाजित हो जाते हैं, वैसे अंक 1 से लेकर अंक 8 तक से संख्या 840 विभाजित होते हैं। यह संख्या 840 भी 2520 से विभाजित है यानी 2520/3 = 840

चूँकि संख्या 2520 की खोज मैंने (Sadanand Paul) की है, इसलिए इसे ‘सदानंद संख्या’ (Sadanand Number) भी कह सकते हैं।

The number 2520 is a smallest number, which is divisible by digit 1 to 10. In which the interve of continuous divisible digit is 840.

द्रष्टव्य :-

(1.) 2520 :-

2520/1 = 2520,
2520/2 = 1260,
2520/3 = 840 (840/1, 840/2, 840/3, 840/4, 840/5, 840/6
2520/4 = 630,
2520/5 = 504,
2520/6 = 420,
2520/7 = 360,
2520/8 = 315,
2520/9 = 280,
2520/10 = 252

(2.) 840 :-

840/1 = 840,
840/2 = 420,
840/3 = 280,
840/4 = 210,
840/5 = 168,
840/6 = 140,
840/7 = 120,
840/8 = 105

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.

2 thoughts on “संख्या 2520 है ‘सदानंद संख्या’

  • डॉ. सदानंद पॉल

    आदरणीय सर,
    शुभ दिवस….

    सिर्फ 1729 संख्या ही रामानुजन संख्या नहीं है, क्यों ?

    रही बात, कक्षा-6 के छात्रों के द्वारा 2520 को जानने की बात ! तो इस बारे में यही कहना है कि जब कोलंबस ने अमेरिका की खोज किया, तो उनके मित्रो ने कहा- यह कौन सी बड़ी बात है ?

    हमें प्रतिस्पर्द्धी होनी चाहिए, किन्तु किसी की उपलब्धि को बकवास बताना, स्मरणीय नहीं कही जा सकती ! इसे अन्यथा न लेंगे !

    1729 की खोज को कक्षा-6 के विद्यार्थी ज्ञात क्यों नहीं कर सकते थे? वैसे तब 6ठी के छात्र ही होंगे, रामानुजन ! उसने 1729 की खोज किये, उनके अन्य सहपाठियों ने क्यों नहीं ?

    मैंने 2520 की विशेषता की खोज वर्ष 1996 में ही की है, यह गणितीय अवदान तो है ही ! अगर इनसे पहले किसी ने भी 2520 की विशेषता बतलाई हैं, तो यहाँ साक्ष्य दे सकते हैं, सर….
    सादर।

  • डाॅ विजय कुमार सिंघल

    यदि 2520 सदानन्द संख्या है तो 2178 क्या है? 1 से 10 तक का लघुतम समापवर्त्य कोई भी कक्षा 6 का विद्यार्थी निकालकर बता सकता है कि यह 2520 है। इसमें खोज जैसी कोई बात नहीं है।

Comments are closed.