लघुकथा

मास्क

”पापा, प्लीज़ मास्क लगाकर जाइए.” बिना मास्क पहने पापा को घर से बाहर निकलते देखकर बिटिया ने कहा.

आजकल जैसे ही कोई घर से बाहर जाने को होता है, परिवारीजन ध्यान रखते हैं, कि उसने मास्क लगाया है या नहीं.

”मास्क न हुआ, मुसीबत हो गई!” पापा ने मास्क लगाते हुए कहा, ”समाचारों में भी मास्क छाया हुआ है.”

”आप सच कह रहे हैं पापा,  लेकिन अपना, औरों के और पर्यावरण के बचाव के लिए मास्क अत्यावश्यक है. ये देखिए, मैंने सारे समाचार सेव करके रखे हैं-

”1.मास्क न लगाने पर 500 रुपये है जुर्माना, DCP ने ASI को सस्पेंड ही कर दिया

2.परिवार के खिलाफ जाकर शादी की, सुरक्षा मांगने पहुंचे तो कोर्ट ने 10 हज़ार का जुर्माना ठोक दिया

3.कोरोना से बचाएगी खास CCTV टेक्नॉलजी, पकड़ में आएंगे मास्क ना लगाने वाले

4.कोरोना से बचाव के लिए ये फेस मास्क है आपके लिए बेस्ट

5.बाजार में बिकने वाले फेसमास्क में कई तरह के केमिकल होते हैं जिससे त्वचा लाल हो सकती है और स्किन बर्न की समस्या हो सकती है

6.सुंदर बनने के चक्‍कर में न लगाए रखें ज्‍यादा देर तक Face Mask, होगी ये प्रॉब्लम

7.अगर आपको मास्क पहनने से दाने, एक्ने या खुजली की समस्या हो रही हो तो आप अपने चेहरे के उस हिस्से में जो मास्क से कवर रहता है ऐंटिएलर्जिक क्रीम लगाकर बाहर निकलें.

”आजकल बच्चे हमसे ज्यादा सयाने हो गए हैं जी,” ममी ने सलोनी को शाबाशी देते हुए कहा.

”अच्छा भाई चलता हूं.”

”मास्क लगाओ. जुर्माना देने से निजात पाओ.”
”मास्क लगाओ. कोरोना से निजात पाओ.”
नेपथ्य से नारों की गूंज सुनाई दे रही थी.

पुनश्च-
1.बार-बार अच्छी तरह साबुन से हाथ धोते रहिए.

2.हाथों, मोबाइल आदि को सेनेटाइज करते रहिए.

3.स्वच्छता का ध्यान रखिए.

4.हाथ मिलाना छोड़िए, नमस्ते से नाता जोड़िए.

5.दो गज दूरी, है बहुत जरूरी.

6.भले ही लॉकडाउन हो या अनलॉक, बिना जरूरत घर से मत निकलिए.

7.मास्क गंदा हो जाए तो तुरंत बदल देना चाहिए.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “मास्क

  • लीला तिवानी

    कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर देना पड़ेगा जुर्माना
    दिल्ली में कोरोना वायरस (How many cases of coronavirus in delhi) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसे रोकने में सरकार की हर कोशिश फेल हो रही है। अब दिल्ली के उपराज्यपाल ने कोरोना की रोकथाम से संबंधित मानदंडों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है।

Comments are closed.