गीत/नवगीत

योग गीत- योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS

(अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून पर विशेष)

मुरझाएं नहीं फूलों के सम हम सब महकेंSSS
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS
मुरझाएं नहीं फूलों के सम हम सब महकेंSSS
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS

1.रोग निवारण करने वाला योग ही हैSSS
जीवन सबल बनाने वाला योग ही हैSSS
योग दिवस हम मिलके मनाएं और लहकेंSSS
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS

2.कटिचक्रासन कमर-कूल्हों को लचीला बनाएSSS
हस्त पाद मेरुदण्ड लीवर स्वस्थ बनाएSSS
सूर्य नमन से स्वस्थ बनें हम और लहकेंSSS
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS

3.चक्रासन से पेट-पीठ को स्वस्थ बनाएंSSS
ताड़ासन से पैरों को मज़बूत बनाएंSSS
त्रिकोणासन से चर्बी हटाएं और लहकेंSSS
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS

4.पवनमुक्तासन गैस से मुक्ति दिलाएSSS
मयूरासन कफ़-मुक्ति का शुभ सुमन खिलाएSSS
शव आसन से तन-मन शांत करें हम और लहकेंSSS
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS

5.सर्वांगासन कफ से हमें छुटकारा दिलाएSSS
पद्मासन तनाव को दूर हटाएSSS
मानसिक रोगों से मुक्ति पाकर हम लहकेंSSS-
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS

6.हलासन से बवासीर और शुगर हटेंगेSSS
वक्रासन से मेरुदंड को स्वस्थ करेंगेSSS
वज्रासन से रक्त-संचरित कर लहकेंSSS
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS

7.कर्ण-पीड़ आसन से बहSराSपन जाएSSS
शशांकासन मधुमेह से मुक्ति दिलाएSSS
मत्स्यासन से पेट-पीठ सुदृढ़ करें हम और लहकेंSSS
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS

8.भुजंगासन से रीढ़-अस्थि मज़बूत बनेSSS
शलभासन से स्नायु हमारे रहें तनेSSS
धनुरासन से लचीले बनें हम और लहकेंSSS
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS

9.योग करोगे मौज हमेशा बनी रहेगीSSS
कितने सुंदर कितने स्वस्थ हो दुनिया कहेगीSSS
गोमुखासन से दमा-मुक्त हो हम लहकेंSSS
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS

10.योग के हर आसन की महिमा है न्यारीSSS
हर अभ्यास से लाभ मिले हमको भारीSSS
योग से हम लाभान्वित होवें और लहकेंSSS
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS

मुरझाएं नहीं फूलों के सम हम सब महकेंSSS
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS
योग की महिमा ख़ास योग से हम सब चहकेंSSS

इस गीत का लिंक-

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244