कथा साहित्यसंस्मरण

संस्मरण में सरकार !

विकास पर जाति अब भी हावी है, बिहार में कभी यादव, तो कभी कुर्मी…. एक एससी बना, तो गर्भकाल (9 माह) लिए ! करोड़ों की आबादी के बावजूद कोई अल्पसंख्यक कैसे हो सकता है ? कर्नाटक का नाटक ‘लिंगायत’ के प्रति था या विकास के ! भारत में— ‘जाति, जो नहीं जाती !’

बिहार में एक उप-राजा ने बेटे की शादी में सिर्फ मिठाई बाँटे, दूजे यानी आय से अधिक सम्पत्तिवाले पूर्व राजा-रानी ने अपने बेटे की शादी में अरबों फूंक डाले, उस बेटे की शादी में, जिन्होंने देश के प्रधान माननीय को कहा था- ‘…. शरीर से चमड़ा उधेड़ लेंगे !’

सड़क पर खामख़्वाह ! अच्छे सड़क बनते हैं, किन्तु बगलगीर लिए ‘धर्मकांटा’ बन जाता है, फिर जाम ही जाम ! जहां धर्म गायब है और शेष बचता है… ‘काँटा लगा !’ इतना ही नहीं, अपने होशकाल से सुन रहा हूँ, साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल बने, फिर गौशाला रेलवे गुमटी (कटिहार) पर ओवरब्रिज बने, अबतक सटक सीताराम ही है ।

स्वास्थ्य को लेकर AIMS की बात करूं, तो इधर मेरे प्रियजन वहां गए थे, एक तो नम्बर लगाने हेतु स्थानीय सांसद की गुहार लगानी पड़ी, तो वहीं डॉक्टरों ने इस कदर बीमारी के नाम पर असाध्यरूप में डराया कि वे भागकर घर लौट आए और यहां झोलाछाप से इलाजरत हैं !

घर की बेटी तो बच गई, किन्तु बेटी इतना पढ़ गई और उच्च शिक्षित हो गई, फिर मास्टरनी भी हो गई, किन्तु 35 साल बाद भी वे दुल्हिन नहीं बन पाई है । ऐसी एक नहीं, घर में दो-दो ! क्या मास्टरनी की इच्छा के विरुद्ध उनकी शादी असाक्षर और कम उम्रवाले से करा दूँ!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.