भाषा-साहित्यलेख

पॉकेट बुक्स, जासूसी उपन्यास और वेदप्रकाश शर्मा

हिंदी जासूसी उपन्यासकारों में प्रमुख स्तम्भ वेदप्रकाश शर्मा नहीं रहे। हालाँकि वे पॉकेट बुक्स व लुगदी साहित्य के पुरोधा थे, तथापि उनके उपन्यास ‘वर्दी वाला गुंडा’ की लगभग 10 करोड़ प्रतियाँ बिकी थी, जो किसी भी भारतीय नामवरी-साहित्यकारों की कृतियों के लिए संभव नहीं रहा है। पाठकों में रोचकता लाने के मामले में उनके उपन्यास गोदान, मैला आँचल आदि से कतई कम नहीं है । कुछ वर्ष पूर्व ही पटना पुस्तक मेला से लौटते वक़्त राजेंद्रनगर टर्मिनल के बुकस्टॉल में वेदप्रकाश शर्मा जी के जासूसी उपन्यास ‘देवकांता-संतति’ की सभी 14 पार्ट देखा और फ़ौरन खरीद लिया, जो कि मैं कई सालों से खोज रहा था । एक तिलिस्मी, रहस्यमयी और जासूसी लेखक का जादुई अंदाज़ में परलोक सिधार जाना, न केवल दिल में टीस उभार देता है, अपितु आँखों में अश्रु भी ला देते हैं ।

मैंने उनके लगभग नॉवेल्स को पढ़ा है । वे व्यक्तिगत रहस्यमयी भी हैं, क्योंकि अपने नाम के साथ-साथ वे केशव पंडित के नाम से भी सराहे गए ! एक पाठक की तरफ से ऐसे धुरन्धर लेखक को श्रद्धाञ्जलि देते हुए हम पाठकों को यह हमेशा अफ़सोस रहेगा कि उनके सभी नॉवेल के पात्र-नायक हर परिस्थितियों में विजय प्राप्त कर लेते थे, परंतु हमारे प्रिय लेखक कैंसर को मात देने में पीछे कैसे रह गए ?

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.