सब की बोलती बंद है इन दिनों,
वक़्त बोल रहा है ..
बड़ी ही ख़ामोशी से
कोई बहस नहीं,
ना ही कोई,
सुनवाई होती है
एक इशारा होता है
और पूरी क़ायनात उस पर
अमल करती है!!!
…
सब तैयार हैं कमर कसकर,
बादल, बिजली, बरखा
के साथ कुछ ऐसे वायरस भी
जिनका इलाज़,
सिर्फ़ सतर्कता है
जाने किस घड़ी
करादे, वक़्त ये मुनादी.…
ढेर लगा दो लाशों के,
कोई बचना नहीं चाहिये!!
2020 फिर लौट कर
नहीं आएगा,
जो बच गया उसे
ये सबक याद रहेगा,
ज़िंदगी की डोर
सिर्फ़ ऊपरवाले के हाथ में है!!!
संबंधित लेख
लंका दहन
समुद्र लांघ महावीर पहुँचे श्रीलंका बजा दी अपनी वीरता की डंका अशोक वाटिका में उदास वैदेही हनुमान ने अपनी परिचय पहुँचाई कहा मैं दूत हूँ प्रभु श्रीराम की दिया मुद्रिका प्रभु भगवान की मुद्रिका देख सीता जी हुई शांत कहा ले चलो यहाँ से हनुमान हनुमान ने माता को तब समझाया श्रीराम करेगें […]
आशाओं के सेतू
# आशाओं के सेतू साथी ! चल मिलकर बाँधेंगे आशाओं के सेतू … तू व्यर्थ अकिंचन रोता है क्युँ साहस धीरज खोता है क्या रहा असंभव जग में जो हठ से संभव ना होता है हम साधन बल से हीन सही किन्तु उद्यम से क्षीण नहीं यह अविरल गंगा साक्षी है पौरुष विधि के आधीन […]
मुखौटा
हाँ तुमने मुझे देखा सदा मुस्कुराते हर उस अवसर पर जिसपे शायद खुश होना ही चाहिए नहीं देख सके तुम वह पैबंद जो लगाया था मैं ने अपने चिथड़े हुए दिल पर नहीं देखा तुमने मरहम सीने के उन ज़ख़्मों पर जो हुआ था छलनी तुम्हारी बोली के तीरों से….. देखी तुमने मेरी खूबसूरती उन […]