लघुकथा

लघुकथा — प्रकृति का नियम

सदाशिव जी कह रहे थे कि जितनी भी शारीरिक व्याधियां और बीमारियों होती है, उनके लिए कोई और नही, स्वयं इन्सान ही जिम्मेदार है ।

रामकेश ने पूछा – “सदाशिव जी, कोरोना जैसी महामारी या सूखा और बाढ़ जैसी प्राक्रतिक आपदाओं से लाखों लोग मर रहें हैं, इसमें इंसान का क्या दोष है ?”

सदाशिव – “हवा पानी को प्रदूषित कर वातवरण को विषैला करना और जीवन दायिनी वृक्षों का विनाश कर पत्थर के डूंगर खड़े करना, इंसानों का प्रकृति के साथ अक्षम खिलवाड़ है ।”

“कोरोना महामारी के दौरान नदियों का पानी व वायु मण्डल के स्वच्छ होने से पशु-पक्षियों और जलचर जीवों को देखो कितनी राहत मिली है । हवा, पानी और पृथ्वी को स्वच्छ रखकर प्रकृति में संतुलन बनाये रखने की जिम्मेदारी तो इन्सानों की ही हैं, वरना प्रकृति अपना काम करती है, यही प्रकृति का नियम है ।”

— लक्ष्मण रामानुज लड़ीवाला

लक्ष्मण रामानुज लड़ीवाला

जयपुर में 19 -11-1945 जन्म, एम् कॉम, DCWA, कंपनी सचिव (inter) तक शिक्षा अग्रगामी (मासिक),का सह-सम्पादक (1975 से 1978), निराला समाज (त्रैमासिक) 1978 से 1990 तक बाबूजी का भारत मित्र, नव्या, अखंड भारत(त्रैमासिक), साहित्य रागिनी, राजस्थान पत्रिका (दैनिक) आदि पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित, ओपन बुक्स ऑन लाइन, कविता लोक, आदि वेब मंचों द्वारा सामानित साहत्य - दोहे, कुण्डलिया छंद, गीत, कविताए, कहानिया और लघु कथाओं का अनवरत लेखन email- lpladiwala@gmail.com पता - कृष्णा साकेत, 165, गंगोत्री नगर, गोपालपूरा, टोंक रोड, जयपुर -302018 (राजस्थान)